scriptCG News: घर में घुसे खूंखार तेंदुए से भिड़ा देसी कुत्ता, बचाई मालिक की जान… | CG News: Dog clashed with leopard in Kanker | Patrika News
कांकेर

CG News: घर में घुसे खूंखार तेंदुए से भिड़ा देसी कुत्ता, बचाई मालिक की जान…

CG News: तेंदुए के आतंक की एक और खबर सामने आई है। गांव में बीती रात एक तेंदुआ घर में घुस गया। हालांकि, एक बड़ी घटना उस समय टल गई जब घर में मौजूद पालतू कुत्ता तेंदुए से भिड़ गया।

कांकेरDec 21, 2024 / 01:29 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: श्वान और तेंदुआ की लड़ाई में जाहिर सी बात है कि जीत तेंदुए की ही होगी। लेकिन हर बार ऐसा होना जरुरी नहीं है, सामने आए वीडियो में एक श्वान न सिर्फ रात के अंधेरे में तेंदुआ से भीड़ गया और भागने को मजबूर कर दिया।

CG News: श्वान ने तेंदुए को खदेड़ा

ये वीडियो कांकेर के धुर मनकेसरी गांव का बताया जा रहा है। जहां सोमवार रात 10 बजे एक घर में तेंदुआ घुसने की कोशिश कर रहा था। घर में रखवाली कर रहा श्वान ने तेंदुए को आते हुए देख लिया, जिसके बाद श्वान ने तेंदुए को भागने के लिए भौंकना शुरू कर दिया, लेकिन तेंदुआ उसे जबड़े में जकड़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन पालतू श्वान ने हिम्मत दिखाते हुए जमकर मुकाबला किया और उसे घर से बाहर खदेड़ दिया।
यह भी पढ़ें

VIDEO: वृद्धा को घर से उठा ले गया तेंदुआ, शरीर के एक-एक अंग को नोंचा फिर… मिली आधी लाश

जिले में तेंदुए का आतंक नहीं थम रहा है, कुछ दिन पहले तेंदुए ने सरोना वन परिक्षेत्र में 6 से अधिक लोगों पर हमला किया है। जिसमें से एक बच्चे की मौत हुई थी उसका सिर सरोना क्षेत्र के जंगल में मिला था, इसके अलावा आंगनबाड़ी जा रही एक बच्ची भी तेंदुए के हमले से घायल हो हुई थी।

तेंदुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

CG News: डूमाली गांव की पहाड़ी पर सक्रिय पांच तेंदुए मवेशियों को निशाना बना रहे हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विभाग ने इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाते हुए कैमरे और कर्मचारियों की तैनाती की है। साथ ही प्रशासन से ग्रामीणों ने समस्या पर शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।
कांकेर रेंजर, रहमान खान: तेंदुए की निगरानी के लिए टीम गठित है, जो रात भर टीम गस्त करती है। जहां से भी हमें सूचना मिलती है टीम पहुंचकर तेंदुए की निगरानी बनाएं रखते हैं।

Hindi News / Kanker / CG News: घर में घुसे खूंखार तेंदुए से भिड़ा देसी कुत्ता, बचाई मालिक की जान…

ट्रेंडिंग वीडियो