सुरक्षा बलों को इस जबरदस्त सफलता के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा ने बधाई देते हुए बोले जवानों ने जान की बाजी लगाकर नक्सलियों को धूल चटा दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शर्मा से फोन पर पूरी घटना का ब्यौरा लिया। शाह ने कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ में अपने चुनावी सभा में कहा था कि नक्सलियों को शीघ्र ही खत्म कर देंगे। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी माओवादी शंकर राव भी है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25 लाख की इनामी महिला नक्सली ललिता माधवी को भी मार गिराया। घटनास्थल पर जवानों ने सात AK 47 और तीन LMG बरामद किया।
लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ में भारत का सबसे संवेदनशील सीट बस्तर भी है जहां चुनाव आयोग और सुरक्षा बलों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती है नक्सल आतंक के साए में शांतिपूर्ण मतदान कराना। बस्तर में 19 अप्रैल को चुनाव संपन्न होगा। पिछले एक महीने से बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा बल नक्सलियों को लगातार घेर कर मार रहे हैं। हाल ही में बीजापुर में जवानों ने 13 नक्सलियों को मार गिराया था। कांकेर में मंगलवार 16 अप्रैल को पुलिस ने एक बार फिर जंगल में घुसकर नक्सलियों को मारा। कांकेर लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को चुनाव है।