गौरव शास्त्री ने कांकेर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि
इंस्टाग्राम पर वीडियो स्क्रोल कर रहे थे। तभी एक इंस्टाग्राम आईडी ‘कामरेड कामेश’ पर धार्मिक भावनाओं को आहत करती अश्लील गालियां लिखी दिखी। गौरव ने बताया कि उक्त टिप्पणियों से न केवल उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची, बल्कि यह अन्य धर्मों के बीच शत्रुता और सौहार्द्र को भी बिगाड़ने का प्रयास था। गौरव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 299, 238 और 67(क) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की गई। आरोपी कामेश कुमार मंडावी 19 साल का युवक है। वह कांकेर जिले के लिलवापहर गांव का रहने वाला है। वर्तमान में बस्तर जिले के बड़े किलेपार में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अदालत में पेश किया गया।
कांकेर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में टीआई मनीष नागर, एसआई मनोरथ जोशी, वेदन सलामे, गीतेशवर कुलदीप, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,, गजेन्द्र नागवंशी की भूमिका रही। साइबर सेल के प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया, शैलेन्द्र साहू और ज्ञानचंद ठाकुर ने भी आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में भूमिका निभाई।