scriptCG 2nd Phase Voting: जहां नक्सलियों ने चुनाव बॉयकाट का चिपकाया पोस्टर, वहीं हुई सबसे अधिक वोटिंग | CG 2nd Phase Voting: Highest turnout in Kanker despite Naxal banner and poster | Patrika News
कांकेर

CG 2nd Phase Voting: जहां नक्सलियों ने चुनाव बॉयकाट का चिपकाया पोस्टर, वहीं हुई सबसे अधिक वोटिंग

Lok Sabha Election Update News: त्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में मतदान जारी है। लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच कांकेर में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए चुनाव बहिष्कार का बैनर- पोस्टर लगाया है।

कांकेरApr 27, 2024 / 08:23 am

Khyati Parihar

naxal news, lok sabha election 2024, cg lok sabha election. kanker news. kanker lok sabha seat 2024
CG Lok Sabha Election Update: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में मतदान जारी है। लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच कांकेर में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए चुनाव बहिष्कार का बैनर- पोस्टर लगाया है। वहीं नक्सली खौफ के बाद लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं और उत्साह के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। बता दें कि नक्सलियों ने मरबेड़ा मतदान केंद्र से 1 किलोमीटर दूसरी मुख्य सड़क के किनारे बैनर लगाया है।
इस हिम्मत को देखकर यही साबित हो रहा है कि लोगों में अब नक्सलियों का खौफ खत्म हो रहा है। बता दें कि छोटे बेठिया क्षेत्र में ही 16 अप्रैल को मुठभेड़ में 29 नक्सली मरे गए थे। इस घटना से बौखलाए नक्सली इन हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

गृहमंत्री बोले – ये पब्लिक है सब जानती है, पूर्व CM बघेल ने क्या-क्या किए घोटाले

तीनों सीटों में 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में जारी वोटिंग प्रतिशत का लेस्टस्ट अपडेट आ गया है। 1 बजे तक तीनों सीटों में 53.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं। यहां सुबह 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि राजनांदगांव में 47.82 और महासमुंद में 52.06 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कांकेर लोकसभा सीट – 60.15 प्रतिशत

अंतागढ़ – 63.40 %
भानुप्रतापपुर – 64.10 %
डौंडीलोहारा – 56.60 %
गुंडरदेही – 56.12 %
कांकेर – 61.90 %
केशकाल – 65.56 %
संजारी बालोद – 54.97 %
सिहावा – 61.82 %

महासमुंद लोकसभा सीट – 52.06 प्रतिशत

बसना – 53.74 %
बिंद्रानवागढ़ – 55.49 %
धमतरी – 48.60 %
खल्लारी – 51.50 %
कुरुद – 50.86 %
महासमुंद – 49.23 %
राजिम – 51.88 %
सरायपाली – 55.11 %

राजनांदगांव लोकसभा सीट – 47.82 प्रतिशत

डोंगरगांव – 46.80 %
डोंगरगढ़ – 45.00 %
कवर्धा – 46.32 %
खैरागढ़ – 54.83 %
खुज्जी – 41.10 %
मोहला मानपुर – 63.00 %
पंडरिया – 45.78 %
राजनांदगांव – 43.66 %

यह भी पढ़ें

संतोष पांडेय का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले – माई पिल्ला अमेठी से केरल भागे

तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल

कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26,05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60
18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624
कुल मतदान केंद्र- 6567
संगवारी मतदान केंद्र- 330
युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
आदर्श मतदान केंद्र- 130

मैदान में 41 प्रत्याशी

3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता
2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
6567 मतदान केंद्र
नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र

Hindi News / Kanker / CG 2nd Phase Voting: जहां नक्सलियों ने चुनाव बॉयकाट का चिपकाया पोस्टर, वहीं हुई सबसे अधिक वोटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो