उप निर्वचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 1.95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब पांच सौ जवानों को उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 17 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। 82 बूथ संवेदनशील और 23 राजनीतिक संवेदनशील चिन्हांकित किए गए हैं। 256 बूथों में से पांच केंद्रों को संगवारी मदतान केंद्र के रूप में चयन किया गया है। पांच आदर्श मतदान केंद्र बने हैं। आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को भानुप्रतापदेव कॉलेज में होगी।