scriptBhanupratappur By Election 2022 : दोपहर एक बजे तक 50.83 फीसदी वोट, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, पुलिस मुस्तैद | 40 vote till 1 pm in Bhanu Pratappur by-election, long lines outside p | Patrika News
कांकेर

Bhanupratappur By Election 2022 : दोपहर एक बजे तक 50.83 फीसदी वोट, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, पुलिस मुस्तैद

 
आज दोपहर एक बजे तक 50.83 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह से ही मतदान की गति तेज बनी हुई है। मतगणना 8 दिसंबर को भानुप्रतापदेव कॉलेज में होगी।

कांकेरDec 05, 2022 / 01:15 pm

Shiv Singh

भानु प्रतापपुर उप चुनाव में दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोट, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, पुलिस मुस्तैद

ग्राम पंचायत बांसला में मतदाताओं का सुबह 7 बजे से मतदान करने के लिए लाइन लगी

कांकेर. भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव (Bhanupratappur By Election 2022 ) के लिए आज सुबह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है। सुबह 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं और सुबह 11 बजे मतदान 31 फीसदी और दोपहर एक बजे तक 50.83 प्रतिशत मतदान हुआ है।
भानुप्रताप पुर उप चुनाव में कांग्रेस ने इस उपचुनाव में सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने ब्रहमानंद नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। गौरतलब है कि भानु प्रतापपुर विधानसभा का उपचुनाव यहां से विधायक रहे स्व.मनोज मंडावी के निधन के कारण हो रहा है। कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवार सावित्री मंडावी इन्हीं मनोज मंडावी की पत्नी हैं।
256 पोलिंग पार्टिंयां करा रहीं मतदान
Bhanupratappur By Election 2022 : गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भानुप्रतापदेव कॉलेज से दोपहर में रवाना कर दिया गया था। 256 पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों को लगाई गईं थी।
उप निर्वचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में 1.95 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। करीब पांच सौ जवानों को उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 17 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। 82 बूथ संवेदनशील और 23 राजनीतिक संवेदनशील चिन्हांकित किए गए हैं। 256 बूथों में से पांच केंद्रों को संगवारी मदतान केंद्र के रूप में चयन किया गया है। पांच आदर्श मतदान केंद्र बने हैं। आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को भानुप्रतापदेव कॉलेज में होगी।

Hindi News / Kanker / Bhanupratappur By Election 2022 : दोपहर एक बजे तक 50.83 फीसदी वोट, मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, पुलिस मुस्तैद

ट्रेंडिंग वीडियो