scriptखाते से 3.90 लाख रुपए निकाले, 3.51 लाख रिफण्ड कराए | Withdraw Rs 3.90 lakh from account, refunded Rs 3.51 lakh | Patrika News
जोधपुर

खाते से 3.90 लाख रुपए निकाले, 3.51 लाख रिफण्ड कराए

– सिम बंद होने का झांसा देकर की थी ऑनलाइन ठगी

जोधपुरAug 09, 2021 / 01:15 am

Vikas Choudhary

खाते से 3.90 लाख रुपए निकाले, 3.51 लाख रिफण्ड कराए

खाते से 3.90 लाख रुपए निकाले, 3.51 लाख रिफण्ड कराए

खाते से 3.90 लाख रुपए निकाले, 3.51 लाख रिफण्ड कराए
– सिम बंद होने का झांसा देकर की थी ऑनलाइन ठगी
जोधपुर.
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने सिम कार्ड बंद होने का झांसा देकर एक व्यक्ति के खाते से निकाले 3.90 लाख रुपए में से 3.51 लाख रुपए रिफण्ड करवा दिए।
थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि गुलाब नगर में रिद्धी अपार्टमेंट निवासी रमेश मेहता के मोबाइल में गत दिनों एक अज्ञात व्यक्ति ने सिम बंद होने के संबंध में संदेश भेजा। मोबाइल कम्पनी का कर्मचारी समझकर रमेश मेहता ने उससे सम्पर्क किया। इस दौरान ठग ने झांसे में लेकर 3.90 लाख रुपए खाते से निकाल लिए। इसका पता लगने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। इस पर खाण्डा फलसा थाने के कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई ने ऑनलाइन फ्रॉड ट्रांजेक्शन का विश्लेषण कर यूपीआइ प्लेटफॉर्म कम्पनी के विशेषज्ञों से समन्वय स्थापित किया। जिससे ठगी के लेन-देन को ट्रैस किया गया और 3.51 लाख रुपए का भुगतान रुकवाकर रिफण्ड करवाए।

Hindi News / Jodhpur / खाते से 3.90 लाख रुपए निकाले, 3.51 लाख रिफण्ड कराए

ट्रेंडिंग वीडियो