scriptRajasthan News: राजस्थान में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 70 लाख के हाथी दांत, बघेरे के सिर के आयटम पकड़े | Wildlife smuggling racket busted in Rajasthan, elephant tusks worth Rs 70 lakh, leopard head items seized | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 70 लाख के हाथी दांत, बघेरे के सिर के आयटम पकड़े

Rajasthan News: वन विभाग व पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तस्करी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, टीम ने ग्राहक बनकर दबोचा

जोधपुरSep 07, 2024 / 07:55 am

Rakesh Mishra

jodhpur news
Rajasthan News: गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले शुक्रवार शाम को वन विभाग व पुलिस ने शहर में तस्करों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए हाथी दांत से बने कई तरह के आयटम के साथ ही बघेरे की खाल से बने जानवरों के हू-ब-बहू सिर बरामद किए हैं। तस्करों से मिले माल की कीमत करीब 70 लाख रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। हालांकि अभी तक तस्करों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
दरअसल, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, वन्य जीव मंडल और पुलिस की संयुक्त टीम ने घंटाघर व पावटा क्षेत्र में हाथी दांत के अवैध व्यापार में संलिप्त वन्य जीव अपराधियों के ठिकानों पर छापे मारे। इसमें काफी मात्रा में अवैध हाथी दांत से बनी हुई सामग्री व अन्य प्रकार के वन्य जीवों से बनी ट्रॉफियां व सींग बरामद किए गए हैं।

हाथी दांत से बने सामान मिले

तस्करों से हाथी दांत से बनी कई तरह की सामग्री बरामद की गई। आरोपियों से हाथी दांत के कंगन, गहने रखने का बॉक्स, पेन स्टैंड, पीकदान, मांग भरने की डिब्बी के साथ ही कई जानवरों के सिर और खाल भी बरामद हुई है।

ऐसे पकड़ में आए तस्कर

वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने इंटरनेट पर तस्करों को ट्रेस किया। फिर संपर्क साधा गया। जैसे ही तस्कर उम्मेद उद्यान पर वन्यजीव सामग्री लेकर पहुंचे तो टीम ने उन्हें दबोच लिया। तस्करों से सभी प्रकार के संभावित संपर्क सूत्रों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में वन मंडल जोधपुर के सहायक वन संरक्षक मदन बोड़ा, क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुराग सारस्वत, वन्य जीव मंडल जोधपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी भगवाना राम, बिलाड़ा क्षेत्रीय वन अधिकारी राम बिश्नोई, माचिया क्षेत्रीय वन अधिकारी बालाराम बिश्नोई की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।

ये सामग्री बरामद

  • हाथी दांत से बनी हुई चूडियां : 32
  • गोल छोटे बॉक्स : 14
  • हाथी दांत से बने हुए कप : 3
  • गोल कटोरियां : 7
  • एशट्रे : 1
  • वाइन कप : एक
  • थर्मस : 1
  • संदूक :6
  • सांभर के सींग
  • पैंथर से हू-ब-हू मिलती पैंथर के मुंह की ट्रॉफी
    (इसके अतिरिक्त भी वन्यजीव सामग्री बरामद की गई है)
यह भी पढ़ें

गजबः राजस्थान के इस शहर में 83.95 लाख रुपए का निकाला ‘गधों’ का टेंडर, जानिए क्यों

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 70 लाख के हाथी दांत, बघेरे के सिर के आयटम पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो