जोधपुर

चालक को झपकी आई तो डम्पर ने चेतक को टक्कर मारी, पलटी खाई

– अनुबंध पर लगी डायल 112 की बोलेरो क्षतिग्रस्त, चालक गिरफ्तार, डम्पर जब्त- हेड कांस्टेबल व चालक चोटिल

जोधपुरJan 15, 2025 / 12:26 am

Vikas Choudhary

डम्पर के पुलिस की चेतन को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज।

जोधपुर.
बोरानाडा थानान्तर्गत बाड़मेर हाईवे पर नारनाडी में पेट्रोल पम्प के सामने चालक को झपकी आने से एक डम्पर ने आगे चल रही बोरानाडा थाने की डायल 112 की बोलेरो को टक्कर मार दी। बोलेरो ने सड़क से उतरकर तीन-चार बार पलटी खाई। हेड कांस्टेबल व चालक चोटिल हो गए। पुलिस ने डम्पर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार बोरानाडा थाने में बोलेरो बतौर चेतक ड्यूटी में लगी हुई है। चालक श्रवण कुमार हेड कांस्टेबल जयसिंह के साथ नवकार धाम में जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में ड्यूटी पर जाने के लिए थाने से रवाना हुए। नारनाडी में एक पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से डम्पर आया और साइड में चल रही डायल 112 की बोलेरो को पीछे से टक्कर मार दी। बोलेरो अनियंत्रित हो गई और रोड से उतरकर तीन-चार बार पलट गई। हेड कांस्टेबल जयसिंह के सिर में चोट आई। चालक श्रवण कुमार भी चोटिल हुआ। आस-पास के ग्रामीण मौके पर आए और दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में चेतक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक श्रवण कुमार ने डम्पर चालक गायड़राम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। थानाधिकारी शकील अहमद का कहना है कि डम्पर जब्त कर खाटावास गांव निवासी गायड़राम पुत्र कालूराम देवासी को गिरफ्तार किया गया। जिसे जमानत पर छोड़ा गया। झपकी आने से हादसा हुआ है।

Hindi News / Jodhpur / चालक को झपकी आई तो डम्पर ने चेतक को टक्कर मारी, पलटी खाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.