scriptRain Alert: अगले 120 घंटों तक यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का नया मानसूनी अलर्ट | weather alert today rajasthan imd weather update weather forecast news | Patrika News
जोधपुर

Rain Alert: अगले 120 घंटों तक यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का नया मानसूनी अलर्ट

राजस्थान में पिछले कई दिनों से सुस्त चल रहे मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।

जोधपुरSep 06, 2023 / 02:51 pm

Rakesh Mishra

rain_alert_01.jpg
जोधपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से सुस्त चल रहे मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। जयपुर मौसम विभाग ने 6 से 10 सितंबर लगातार 5 दिनों तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। 6 से 9 सिंतबर के बीच जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

IMD Monsoon Alert: झूम कर लौटा मानसून, आज 18 जिलों में होगी झमाझम बारिश, बड़ा अलर्ट जारी

5 दिन ऐसा रहेगा मौसम

6 सिंतबर- अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।
7 सिंतबर- अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।

8 सिंतबर- अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।
9 सिंतबर- अजमेर, अलवर, बांसवाडा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।

10 सिंतबर- बांसवाडा, बारां, बूंदी, चिंत्तौडगढ़, डुंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना।
यह भी पढ़ें

उलझन हुई दूर, स्मार्त आज व वैष्णव कल मनाएंगे कृष्ण जन्मोत्सव, जानिए शुभ मुहूर्त

इस बीच पिछले 24 घंटों की बात करें तो सैपऊ (धौलपुर) में 6, भरतपुर में 4, वैर (भरतपुर) में 4, बसेड़ी (धौलपुर) में 4, धौलपुर तहसील में 3, बानसूर (अलवर) में 3, बाडी (धौलपुर) में 2, शाहबाद
(बारां) में 2, अलवर में 2, सांगानेर (जयपुर) में 1, मींडाना (कोटा) में 1, कुम्हेर (भरतपुर) में 1, जयपुर एयरपोटज (जयपुर) में 1, जवाजा (अजमेर) में 1, भीलवाडा तहसील (भीलवाडा) में 1, भीलवाड़ा में 1, महुवा (दौसा) में 1, पहाड़ी (भरतपुर) में 1, बयाना (भरतपुर) में 1, राजाखेडा (धौलपुर) में 1, बहादुरपुर (अलवर) में 1, अजमेर में 1, बस्सी (जयपुर) में 1, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में 1 सेंटीमीटर बारिश हुई।

Hindi News/ Jodhpur / Rain Alert: अगले 120 घंटों तक यहां होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का नया मानसूनी अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो