IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की एक और चेतावनी, इन 10 जिलों में किसी भी वक्त हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश (IMD Heavy Rain Alert) की बड़ी चेतावनी जारी की है।
जोधपुर। राजस्थान में मानसून की मेहरबानी बनी हुई है। कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को आगामी तीन घंटों के भीतर टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर और अलवर में हल्की बारिश (IMD Heavy Rain Alert) की संभावना जताई है। वहीं बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश की बड़ी चेतावनी जारी की है।
बता दें कि मानसून (IMD Heavy Rain Alert) का मौसम जून से लेकर सितम्बर तक होता है। इस दौरान बादलों का आवरण रहने और बारिश रहने से रात का तापमान 25 से 30 डिग्री रहता है, जबकि दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास रहता है। लगातार बारिश होने से कई बार तापांतर दो-तीन डिग्री ही रह जाता है यानी दिन व रात में तापमान तीस डिग्री के आसपास ही रिकॉर्ड होता है।
सर्दियों के मौसम में जोधपुर संभाग में तापांतर का स्पष्ट प्रभाव नजर आता है। जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जाता है, जबकि दिन में तापमान 30 डिग्री तक पहुंचता है। इससे रातें अत्यधिक ठंडी और दिन सामान्य से रहते हैं। चंद्रमा पर भी ऐसा ही मौसम है। वहां रात में पारा माइनस 180 डिग्री तक पहुंचता है, जबकि दिन में तापमान 100 डिग्री तक आ जाता है।
Hindi News / Jodhpur / IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की एक और चेतावनी, इन 10 जिलों में किसी भी वक्त हो सकती है भारी बारिश