scriptWeather Alert: मौसम विभाग की एक और बड़ी चेतावनी, बस 3 घंटे में यहां होने वाली है झमाझम बारिश | Weather Alert: Meteorological Department's alert regarding rain in Jod | Patrika News
जोधपुर

Weather Alert: मौसम विभाग की एक और बड़ी चेतावनी, बस 3 घंटे में यहां होने वाली है झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने इन क्षत्रों के लिए अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

जोधपुरJun 03, 2023 / 04:26 pm

Rakesh Mishra

jodhpur_weather_alert_2.jpg
जोधपुर। भारतीय मौसम विभाग ने जोधपुर, नागौर, अजमेर, बारां और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही क्षेत्रों में 50 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षत्रों के लिए अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही जयपुर, बीकानेर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें

आज के दिन गाड़ी चलाते वक्त भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, वरना… देखें ये LIVE VIDEO



इससे पहले जोधपुर शहर में शुक्रवार शाम छितराई बारिश हुई। पावटा, रातानाडा और भीतरी इलाकों में जहां आधे घंटे तक हुई बरसात से सड़कों पर पानी बहने लग गया। वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, मंडोर और बासनी में केवल सामान्य बारिश ही हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा हालांकि उमस परेशान करती रहेगी। अगले सप्ताह तापमान चालीस डिग्री के पास जाने से तेज गर्मी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें

अब बदल जाएगी मुख्यमंत्री गहलोत के गृह जिले की सूरत, अब आइआइटीयन्स दिखाएंगे अपना करिश्मा


सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री मापा गया। सुबह हवा में 93 फीसदी आपेक्षिक आर्द्रता थी जिसकी वजह से मौसम सुहाना था लेकिन दिन चढ़ने के साथ वातावरण में उमस बढ़ने लगी। दोपहर होते होते पारा 37.4 डिग्री पर आ गया। उमस भरी तपिश ने लोगों को हलकान कर दिया। शाम पांच बजे के बाद मौसम में बदलाव होने लगा। आसमां में घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और कुछ ही देर में राहत की बूंदें गिरने लगी। करीब आधे घंटे तक अच्छी खासी बारिश हुई हालांकि देर शाम फिर से उमस व्याप्त हो गई। जिले के कुछ ग्रामीण हिस्सों में भी बारिश हुई।

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: मौसम विभाग की एक और बड़ी चेतावनी, बस 3 घंटे में यहां होने वाली है झमाझम बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो