Rajasthan Transfer News: जॉइनिंग तथा तबादला को लेकर लोगों ने चर्चा बनी रही। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से शुक्रवार को विकास अधिकारियों के तबादला की जारी की गई सूची में आदेशों की प्रतिक्षा में मुख्यालय पंचायती राज जयपुर से विकास अधिकारी रामराज का लोहावट पंचायत समिति के लिए स्थानांतरण हुआ।
जोधपुर•Mar 17, 2024 / 12:22 pm•
Akshita Deora
Unique Transfer: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार दोपहर बाद लगी आचार संहिता से पहले राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से किए गए स्थानांतरणों में विकास अधिकारियों की एक दिन पहले आई सूची में लोहावट पंचायत समिति के लिए लगाए गए विकास अधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग की ओर से आई एक ओर विकास अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची में उनका वापस स्थानांतरण अन्यत्र हो गया। विकास अधिकारी ने यहां पर कार्यभार ग्रहण करने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद रिलिव हो गए।
चर्चा में तबादला
जॉइनिंग तथा तबादला को लेकर लोगों ने चर्चा बनी रही। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की ओर से शुक्रवार को विकास अधिकारियों के तबादला की जारी की गई सूची में आदेशों की प्रतिक्षा में मुख्यालय पंचायती राज जयपुर से विकास अधिकारी रामराज का लोहावट पंचायत समिति के लिए स्थानांतरण हुआ। विकास अधिकारी ने शनिवार सुबह 11 बजे पंचायत समिति में अपना पदभार ग्रहण किया। इसके थोड़ी देर बाद विभाग की ओर से जारी की गई एक ओर सूची में विकास अधिकारी रामराज का स्थानांतरण लोहावट से कुशलगढ़ बांसवाड़ा हो गया। इसके बाद दोपहर में करीब ढाई बजे वह यहां से रिलिव हो गए। वही उस सूची में फिरोज खान विकास अधिकारी पंचायत समिति साबला डूंगरपुर से लोहावट पंचायत समिति के लिए तबादला किया गया।
Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में खूब हो रही है इस तबादले की चर्चा, 11 बजे संभाली कुर्सी और 2.30 बजे हो गए विदा