निगम को होगी आय
नगर निगम ने इस योजना के लिए नीलू एन्टरप्राइजेज से अनुबंध किया है। ठेका कम्पनी निगम को हर महीने 66 हजार 680 रुपए लाइसेंस शुल्क के रूप में जमा कराएगी। ठेका कम्पनी कचरा संग्रहण के लिए अपने वाहन लगाएगी। वाहनों पर जीपीएस निगम लगाया जाएगा। ठेका कम्पनी दुकानदारों से सहयोग राशि वसूल करेगी। सहयोग राशि की रसीद लाभार्थी को देनी होगी।
कहां से कितनी सहयोग राशि ? कचरा उठाने के बदले में ठेका कम्पनी सम्बन्धित लाभार्थी से सहयोग राशि वसूल करेगी। इसमें होटल व रेस्टोरेंट से 750 रुपए, 3-स्टार होटल रेस्टोरेंट से 1500 रुपए, जबकि 5-स्टार होटल से 3000 रुपए वसूल किए जाएंगे। वहीं 50 बैड के अस्पताल व डिस्पेंसरी से 2000 रुपए व 50 बेड से अधिक के 4000 रुपए प्रतिमाह वसूल किए जाएंगे। गेस्ट हाउस से 750 रुपए, मिठाई, जूस की दुकान व ढाबों से 250 रुपए, 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के उत्सव हॉल , प्रदर्शनी व मेला स्थल से 2000 रुपए व 3000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले से 5000 रुपए प्रतिमाह वसूल किए जाएंगे। जबकि चाय व सब्जी के ठेले वालों से 250 रुपए वसूल किए जाएंगे।
कचरा उठाने के लिए अलग से ठेका बल्क वेस्ट जनरेटर से कचरा उठाने के लिए अलग से ठेका दिया गया है। ठेका कम्पनी कचरा उठाने के बदले में सहयोग राशि लेगी, जो निगम से तय की गई है। इस व्यवस्था से दुकानों और होटलों आदि को कचरा निस्तारण की सुविधा उपलब्ध होगी। ठेका कम्पनी लाइसेंस राशि के रूप में कुछ राशि निगम में जमा करवाएगी। -सम्पत मेघवाल, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम जोधपुर