scriptJODHPUR RAILWAY STATION पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म, बोर्ड ने दी मंजूरी | Two new platforms will be built at Jodhpur railway station, board appr | Patrika News
जोधपुर

JODHPUR RAILWAY STATION पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म, बोर्ड ने दी मंजूरी

– वर्तमान में स्टेशन पर है 5 प्लेटफॉर्म, 50 हजार यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन

जोधपुरMar 18, 2024 / 06:39 pm

Amit Dave

JODHPUR RAILWAY STATION पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म, बोर्ड ने दी मंजूरी

JODHPUR RAILWAY STATION पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म, बोर्ड ने दी मंजूरी

जोधपुर।

जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफाॅर्म का विस्तार होगा व दो और नए प्लेटफाॅर्म विकसित किए जाएंगे।रेलवे बोर्ड ने जोधपुर रेल मण्डल की ओर से सिटी रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफाॅर्म विकसित करने के भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे अब जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर कुल 7 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे। इससे ट्रेनों को सिटी स्टेशन पर आवागमन व ठहरने में दिक्कत नहीं होगी।

पत्रिका उठाता रहा है मुद्दा

राजस्थान पत्रिका समय-समय पर इस मुद्दे को उठाता रहा है। गत माह 20 फरवरी को रोज 50 हजार यात्री, भविष्य में और बढ़ेंगे, इसलिए चाहिए दो नए प्लेटफॉर्म शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

नए सिरे से भेजा था प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि बढ़ते शहरीकरण व जनसंख्या के साथ जोधपुर में लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा है। परिणामस्वरूप, जोधपुर रेल मंडल के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के साथ यात्रीभार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में, कई सालों से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार की दरकार थी व जोधपुर मण्डल की ओर से कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए। हाल ही करीब 4 माह पहले जोधपुर रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव भेजे गए थे। जिसकी अब बोर्ड ने मंजूरी दी है।
—————-

राइकाबाग, भगत की कोठी पर रोकना पड़ रहा ट्रेनों को

जोधपुर सिटी स्टेशन पर 5 प्लेटफॉर्म के अलावा 6 नम्बर पहले से है। यहां एक प्लेटफॉर्म बनने से दो लाइने प्रयोग में आ सकेगी। इस तरह छह- सात नम्बर प्लेटफाॅर्म तैयार हो जाएंगे। साथ ही, वर्तमान में ट्रेनों को सब-स्टेशनों पर रोकने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। सिटी स्टेशन पर ट्रेनें खड़ी रहने से बाहर से जोधपुर आने वाली ट्रेनों को राइकाबाग, भगत की कोठी व महामंदिर सब-स्टेशनों पर रोकना पड़ रहा है।

जोधपुर सिटी स्टेशन फैक्ट फाइल

– 70 जोड़ी ट्रेनों का प्रतिदिन आवागमन, जिसमें साप्ताहिक व नियमित ट्रेनें शामिल।

– 45-50 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन 5 प्लेटफॉर्म वर्तमान में।

– 5 प्लेटफॉर्म वर्तमान में।
– 2 नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव।

आसानी से निकल सकेगी ट्रेनें

बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। वर्कशॉप व सैकेण्ड एंट्री गेट के बीच में काफी जगह है। दो नए प्लेटफाॅर्म विकसित करने के लिए इस जगह को काम में लिया जाएगा। इससे आसानी से ट्रेनें निकल सकेंगी व मालगाडि़यों का भी सुगम आवागमन होगा।
पंकजकुमारसिंह, डीआरएम

जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / JODHPUR RAILWAY STATION पर बनेंगे दो नए प्लेटफॉर्म, बोर्ड ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो