scriptजेएनवीयू में खुलेगा आदिवासी अध्ययन केन्द्र | Tribal Studies Center will open in JNVU Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

जेएनवीयू में खुलेगा आदिवासी अध्ययन केन्द्र

jnvu news
– आदिवासी दिवस पर कुलपति ने की घोषणा

जोधपुरAug 09, 2021 / 06:36 pm

Gajendrasingh Dahiya

जेएनवीयू में खुलेगा आदिवासी अध्ययन केन्द्र

जेएनवीयू में खुलेगा आदिवासी अध्ययन केन्द्र

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविधालय में सोमवार को आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। विवि के आदिवासी शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग पर कार्यक्रम में पहुंचे कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी ने विवि में आदिवासी अध्ययन केंद्र खोलने की घोषणा की, जहां आदिवासियों की परंपरा और उत्थान पर शोध कार्य किया जाएगा। इसमें आदिवासी संस्कृति, परम्परा, रीति रिवाज, लोककला, साहित्य एवं इतिहास का अध्ययन करते हुए शोध कार्यों को बढावा दिया जाएगा।
कुलपति प्रो त्रिवेदी ने कहा कि आदिवासी प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षक रहे हैं। आादिवासियों के परम्परागत ज्ञान के द्वारा देश के विकास की गति को आगे बढाया जा सकता है। उन्हें प्रकृति में पाई जाने वाली ऐसी वनस्पतियों का ज्ञान है जिन पर शोध कार्य किया जा सकता है।
इस मौके पर प्रो. पीएम मीना, डॉ अर्जुन लाल मीना ने विचार व्यक्त किए। डॉ शीतल प्रसाद मीना की पुस्तक ‘मॉब लिंचिग विधिक एवं सामाजिक आयाम‘ का कुलपति ने विमोचन किया। प्रो आरसी मीना ने आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ मीनाक्षी मीना ने किया।

Hindi News / Jodhpur / जेएनवीयू में खुलेगा आदिवासी अध्ययन केन्द्र

ट्रेंडिंग वीडियो