Train News: डेढ़ महीने तक जयपुर नहीं जाएगी मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस, जानिए कारण
Train News: गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 जनवरी तक काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
Train News: जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपरफास्ट और जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस आगामी दिनों में डेढ़ माह तक जयपुर की बजाए रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का आवागमन में करीब एक माह तक खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।
मार्ग बदला
- गाड़ी संख्या 20487 बाडमेर-दिल्ली सुपरफास्ट 28 नवम्बर से 9 जनवरी तक बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 10 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी तक जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 जनवरी तक काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
अस्थाई विस्तार
- गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट 1 दिसंबर से 13 जनवरी तक जयपुर रेलवे स्टेशन की जगह खातीपुरा से जोधपुर तक संचालित होगी।
- गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी तक जोधपुर से जयपुर के स्थान पर खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी।
Hindi News / Jodhpur / Train News: डेढ़ महीने तक जयपुर नहीं जाएगी मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस, जानिए कारण