Eelctric shock : जातरुओं का झण्डा 11केवी लाइन से छूआ, तीन झुलसे
– बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने पैदल जा रहे जातरुओं में हड़कम्प, एक जातरु की हालत बेहद गंभीर
Eelctric shock : जातरुओं का झण्डा 11केवी लाइन से छूआ, तीन झुलसे
जोधपुर।
बनाड़ रोड (Banar road) पर निजी स्कूल के पास शुक्रवार शाम एक झण्डा हाई टेंशन 11केवी विद्युत लाइन से छूने (Three burnt when a flag touched high tension 11kv power line) से तीन जातरू झुलस गए। एक जातरु की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।(three jaatru burnt) तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया है।
डॉ सुनील चाण्डक ने बताया कि नांदड़ी में मुंजासर से कुछ लोग दर्शन करने के लिए मसूरिया (Masuriya) िस्थत बाबा रामदेव मंदिर (Baba Ramdev temple) जा रहे थे। इनके पास एक विशाल झण्डा भी था। बनाड़ रोड पर निजी विद्यालय के पास पहुंचे तो झण्डा ऊपर से निकल रही हाई टेंशन विद्युत लाइन से छू गया। जिससे झण्डे में करंट प्रवाहित होने लग गया। झण्डा पकड़ने वाले नागौरी गेट निवासी अर्जुन (18) पुत्र जितेन्द्र गोयल, पृथ्वीपुरा रसाला रोड निवासी प्रेम (30) पुत्र बाबूलाल व मुरली (21) पुत्र बाबूलाल झुलस गए। करंट से तीनों के चिल्लाने पर जातरुओं में हड़कम्प मच गया।
कुछ देर बाद जातरुओं ने करंट से झुलसे तीनों युवकों को संभाला और गंभीर हालत में बनाड़ रोड िस्थत श्रीराम अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। अर्जुन 48 से 50 प्रतिशत, प्रेम 99 प्रतिशत और मुरली 40-45 प्रतिशत झुलसा है। प्रेम की हालत गंभीर बताई जाती है। फिलहाल पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। हालांकि बनाड़ थाना पुलिस रात को अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि ध्वजा के बिजली की लाइन से छूने से तीन युवक झुलसे हैं। तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया है।
Hindi News / Jodhpur / Eelctric shock : जातरुओं का झण्डा 11केवी लाइन से छूआ, तीन झुलसे