scriptRAILWAY– AIRPORT जैसा दिखेगा देश का यह रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ आएगी लागत, पढि़ए पूरी खबर | This railway station in the country will look like an airport | Patrika News
जोधपुर

RAILWAY– AIRPORT जैसा दिखेगा देश का यह रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ आएगी लागत, पढि़ए पूरी खबर

– बदलेगी जोधपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीर- तखमीना हुआ तैयार , अक्टूबर में शुरू होगा कार्य

जोधपुरAug 03, 2022 / 11:10 am

Amit Dave

RAILWAY-- AIRPORT  जैसा दिखेगा देश का यह रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ आएगी लागत, पढि़ए पूरी खबर

RAILWAY– AIRPORT जैसा दिखेगा देश का यह रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ आएगी लागत, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।
रेलवे की ओर से बढ़ते यात्री भार को ध्यान में रखते हुए करीब 500 करोड़ रुपए की लागत से सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा इमारत की जगह भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। जहां यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी फीलिंग होगी बल्कि वहां उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य स्वीकृत हो गया है व इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल अक्टूबर में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की मंशा के अनुरूप रेलवे ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण के माध्यम से जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए करीब 500 करोड़ रुपए का तखमीना तैयार किया गया, जिसे हरी झंडी भी मिल गई है। यह कार्य तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
—-
मुख्य साइड की इमारत होगी पांच मंजिला

मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी। जिसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉउन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय व अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर तथा अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टाल्स व स्थानीय उत्पादों की स्टाल्स लगाना प्रस्तावित है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन का द्वितीय प्रवेश द्वार ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला होगा, जहां यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
—-
प्लेटफॉर्म्स को जोड़ने वाला एयर कॉनकोर्स बनेगा
रेलवे स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स विकसित किया जाएगा, जो रेलवे स्टेशन पर स्थित सभी प्लेटफॉर्म्स से कनेक्ट रहेगा। जहां पर यात्री खड़े रह सकेंगे और ट्रेन आने के बाद प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे।

यह सुविधाएं भी होंगी
– स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा।

– वाहनों के आवागमन के लिए अलग से कोरिडोर स्थापित किया जाएगा । पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
– स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट तथा बाहर निकलने और अंदर-बाहर प्रवेश करने के लिए अलग-अलग गेट बनाए जाएंगे, जिससे एक साथ सैंकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन से एक साथ बाहर निकल और अंदर आ सकेंगे।

Hindi News / Jodhpur / RAILWAY– AIRPORT जैसा दिखेगा देश का यह रेलवे स्टेशन, 500 करोड़ आएगी लागत, पढि़ए पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो