scriptराजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली स्कीम पर भजनलाल सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान | The scheme of 100 units of free electricity will not be stopped: Nagar | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली स्कीम पर भजनलाल सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

Rajasthan News: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर जोधपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

जोधपुरJun 18, 2024 / 01:55 pm

Rakesh Mishra

100 units of electricity free scheme
Rajasthan News: ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने कहा कि गहलोत सरकार की 100 यूनिट बिजली फ्री की स्कीम बंद नहीं की जाएगी, बल्कि पूववर्ती सरकार की ओर से जो गलतियां की गई है, उसे सुधारने कार्य करेंगे। उन्होंने कहा आने वाले समय में राजस्थान दूसरे राज्यों से बिजली खरीदने के बजाए बेचने वाला प्रदेश बनेगा।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सोमवार को जोधपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जोधपुर डिस्कॉम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जो भी बिजली की कमियां रही हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में किसानों से लेकर आम आदमी, उद्योगों किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान में 21 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी का उत्पादन कर रहे हैं। उसमें से 16 हजार मेगावाट हमारे राज्य से बाहर जा रही है। हम चाहते हैं कि सोलर को लेकर जो टेंडर हुए हैं, उन्हें जमीन देकर जल्दी से पूरा किया जाए। इससे यहां पर निवेश और सोलर एनर्जी की उपयोगिता भी बढ़ेगी।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में 100 यूनिट फ्री बिजली स्कीम पर भजनलाल सरकार के मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो