यह बात उन्होंने जोधपुर प्रवास पर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह से फेल रही। चाहे जल जीवन मिशन हो या फिर हर घर बिजली पहुंचाने का विषय रहा हो। कांग्रेस सरकार ने पांच साल में केवल वादे किए। धरातल पर कोई काम नहीं किया। सड़क, बिजली और चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं बढ़ती रहीं। कांग्रेस की इन्हीं नाकामियों की वजह से प्रदेश की जनता ने बीजेपी को मौका दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रमों में की शिरकत
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रविवार को
जोधपुर प्रवास के दौरान शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की है। वे आर्य समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। शेखावत ने मारवाड़ इंटरनेशनल सभागार में राजस्थान अरोड़ा खत्री सामाजिक समागम में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
महिलाओं के लिए योग खेल अनूठा प्रयास
शेखावत ने माउंट कार्मेल स्कूल में आयोजित होने वाली अस्मिता खेलो इंडिया विमेंस लीग प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया। पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी ने बताया कि योगासन प्रतियोगिता में 12 साल से 18 साल व 18 साल से अधिक उम्र की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। इसमें आठ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स व राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता खिलाड़ी भाग लेंगी।