डोटासरा की भजनलाल सरकार को चुनौती, कहाः घोटालों पर चिल्लाओ नहीं, हिम्मत है तो जांच करो और अंदर डालो
डोटासरा ने कहा कि भाजपा को पर्ची सरकार इसलिए कहते है, क्योंकि न तो सीएम और न ही मंत्री खुद से कोई निर्णय ले सकते हैं। अच्छा है भजनलाल शर्मा सीएम बन गए, सवाल यह है कि इस बात के लिए जनता ने मेंडेट दिया था क्या?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिन पांच मुद्दों को लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं उसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अभियान चलाया है। सभी 25 लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे। 1 तारीख से बीकानेरसे शुरूआत की अब नागौर जा रहे हैं। इन पांच मुद्दों में युवा, महिला, रोजगार, श्रमिक और भागीदारी शामिल है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत में कही। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी प्रेस से रूबरू हुए। उन्होंने ईआरसीपी, पर्ची सरकार, ट्रांसफर पॉलिसी और भ्रष्टाचार को लेकर लग रहे आरोपों पर जवाब दिए।
एनडीए सरकार का काम जीरोः डोटासरा डोटासरा ने कहा कि हर दिन घोटालों की बयानबाजी कर रहे है। सरकार में हो तो चिल्ला क्यों रहे हो, हिम्मत है तो जांच करो और अंदर डालो, लेकिन ऐसा करेंगे नहीं, छह महीने बाद इनको पता चलेगा, टांगे बजेगी, कोई पूछने वाला नहीं होगा। आरोप तो कोई लगा दे, राजस्थानके सीएम भजनलाल का पहला फैसला क्या था, भरतपुर में कोई भ्रष्टाचार हुआ उसमें एफआर लगा दी। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का काम जीरो है। ईडी, इनकम टैक्स व सीबीआई का दुरुपयोग चल रहा है, नफरत का माहौल है। हेमंत सोरेन को ईडी ले गई, केजरीवाल को नोटिस दे रहे हैं।
हार की जिम्मेदारी मेरी व प्रदेश अध्यक्ष की – रंधावा प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहा कि हर लोकसभा में घूम रहे हैं। हमारा मकसद लोकसभा चुनाव में कैंडीडेट एक ही न हो, बल्कि हर जगह 4 से 5 जने हो। विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी बतौर प्रभारी मेरी व प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा की है, हम स्वीकार करते हैं। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि सदन को बेहतर तरीके से चलाने पर फोकस रहेगा।