शेखावत ने कहा कि मैंने इस संबंध में कार्यकर्ता से पूछा कि अगर करण सिंह सोने की सीढ़ियां चढ़ाने की बात कर रहे हैं तो उनसे पूछें कि वह इतना सोना कहां से लाएंगे? इस पर कार्यकर्ता ने जवाब दिया कि सर, राहुल गांधी की मशीन है जिसमें आलू डालने पर सोना निकलता है, उस सोने से ही चांद पर सीढ़ियां बनाएंगे।
दरअसल, करण सिंह उचियारड़ा ने अपने एक चुनावी संबोधन के दौरान बीजेपी के 2047 तक देश को विकसित बनाने के वादे पर व्यंग्य की और कहा कि मेरे पास भी ऐसी स्कीम हैं, जो इनसे बेहतर हैं। मैं कहता हूं चांद तक सोने की सीढ़ी बनाऊंगा। जो कोई उस पर चढ़ेगा और ऊपर जाएगा वह अपने ईश्वर को पाएगा। हिंदू को राम मिलेगा और मुस्लिम को अल्लाह। मैं वापस आने के लिए सीढ़ियां भी बनाऊंगा। लेकिन इसके लिए आपको अगले 30 साल तक मुझे वोट देना होगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि अगर आपको इसी आधार पर वोट देना है तो मेरी स्कीम बेहतर है।
अपने संबोधन में करण सिंह ने यह भी कहा था कि बीजेपी ने 2014 और 2019 के वादे पूरे नहीं किए और अब वे 2047 की बात कर रहे हैं। तब तक गजेंद्र सिंह और मैं 80 साल के हो जाएंगे और मोदी जी 100 साल के हो जाएंगे। फिर कोई पूछने वाला नहीं रहेगा। उचियारड़ा ने कहा कि हमें आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वोट करना चाहिए। आज देश में लोकतंत्र खतरे में है। ऐसे में मेरी विकास योजना या सोने सीढ़ी योजना पर भरोसा कर लें। इन लोगों ने आपको मूर्ख बनाकर आपका वोट ले लिया और देश को खतरे में डाल दिया।