127 सर्दी-जुकाम के मरीज सामने आए, जिन्हें उपचार देकर निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटल्स पर रेपिड रेस्पांस टीमों द्वारा पर्यटकों की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं गुरुवार को जयपुर से करीब 140 पर्यटक जोधपुर आए। जिनकी शहर के एक निजी होटल में ठहरने की सूचना पाकर मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की। मेहरानगढ़ में 1030 पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जिसमे से 904 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं एयरपोर्ट पर 18 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई।
आइसोलेशन वार्ड देखाचिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ. युद्धवीरसिंह राठौड़ व सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने एमडीएम अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।
मेडिसिन के वरिष्ठ आचार्य की तबीयत सुस्तडॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एक वरिष्ठ आचार्य की तबीयत सुस्त बताई जा रही है। जानकारी अनुसार चिकित्सक टेमीफ्लू पर चल रहे है। लेकिन उनकी स्वाइन जांच नहीं की गई है। वे फिलहाल होम आइसोलेशन में चल रहे है।