जोधपुर

कोरोना वायरस: एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटल मेंरेपिड रेस्पांस टीम की स्क्रीनिंग, फिलहाल जोधपुर में कोई पॉजिटिव नहीं

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एक वरिष्ठ आचार्य की तबीयत सुस्त बताई जा रही है। जानकारी अनुसार चिकित्सक टेमीफ्लू पर चल रहे है। लेकिन उनकी स्वाइन जांच नहीं की गई है। वे फिलहाल होम आइसोलेशन में चल रहे है।

जोधपुरMar 13, 2020 / 10:57 am

Harshwardhan bhati

कोरोना वायरस: एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटल मेंरेपिड रेस्पांस टीम की स्क्रीनिंग, फिलहाल जोधपुर में कोई पॉजिटिव नहीं

जोधपुर. नोवेल कोरोना वायरस से घबराए नहीं, इसमें सावधानी बरतें। कुछ ऐसे ही संदेश लेकर स्वास्थ्य दल पहुंच रहे शहर के डोर टू डोर। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि इन दिनों कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लक्षण, बचाव व रोकथाम की जानकारी को ध्यान में रखते हुए आमजन को सलाह देते हुए इससे भयभीत ना होने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में 92 स्वास्थ्य दलों द्वारा 4789 घरों का सर्वे कर 24120 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
127 सर्दी-जुकाम के मरीज सामने आए, जिन्हें उपचार देकर निगरानी रखी जा रही है। एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटल्स पर रेपिड रेस्पांस टीमों द्वारा पर्यटकों की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं गुरुवार को जयपुर से करीब 140 पर्यटक जोधपुर आए। जिनकी शहर के एक निजी होटल में ठहरने की सूचना पाकर मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की। मेहरानगढ़ में 1030 पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जिसमे से 904 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई। वहीं एयरपोर्ट पर 18 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई।
आइसोलेशन वार्ड देखा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डॉ. युद्धवीरसिंह राठौड़ व सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने एमडीएम अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया।

मेडिसिन के वरिष्ठ आचार्य की तबीयत सुस्त
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एक वरिष्ठ आचार्य की तबीयत सुस्त बताई जा रही है। जानकारी अनुसार चिकित्सक टेमीफ्लू पर चल रहे है। लेकिन उनकी स्वाइन जांच नहीं की गई है। वे फिलहाल होम आइसोलेशन में चल रहे है।

Hindi News / Jodhpur / कोरोना वायरस: एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ व होटल मेंरेपिड रेस्पांस टीम की स्क्रीनिंग, फिलहाल जोधपुर में कोई पॉजिटिव नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.