विवि में कार्यवाहक कुलपति का पद खाली हो गया है। फिलहाल अभी तक किसी को स्थाई या अस्थाई कुलपति नियुक्त नहीं किया गया है।
– वंदना सिंघवी, कुलसचिव, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय
प्रदेश के पहले जोधपुर स्थित पुलिस विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति की कुर्सी भी रविवार को खाली हो गई। पुलिस महानिदेशक (जेल) के पास कार्यवाहक कुलपति का भी पदभार था। पिछले 5 साल से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली है
जोधपुर•Jun 01, 2020 / 10:29 am•
Harshwardhan bhati
पुलिस विश्वविद्यालय के मुखिया की कुर्सी फिर खाली, इस सप्ताह नया कुलपति मिलने की है उम्मीद
Hindi News / Jodhpur / पुलिस विश्वविद्यालय के मुखिया की कुर्सी फिर खाली, इस सप्ताह नया कुलपति मिलने की है उम्मीद