Railway ने आज से शुरू की कोटा-बीना के बीच नई मेमू स्पेशल ट्रेन, देखें किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जोधपुर-दिल्ली सराय का महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव आज सेवहीं जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस ट्रेन 20 फरवरी से जोधपुर से रवाना होकर महेन्द्रगढ़ स्टेशन पर 2.31 बजे आकर 2.33 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22482 ट्रेन 20 फरवरी से दिल्ली सराय से रवाना होकर महेन्द्रगढ स्टेशन पर दोपहर 1.16 बजे आकर 1.18 बजे रवाना होगी।