JODHPUR TRIPOLIYA MARKET—सडक़ उधेड़ दी, सप्ताह भर से काम बंद,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
– बाजार को लगा ग्रहण: टूटी सडक़ों की समस्या झेल रहे आमजन-व्यापारी- त्रिपोलिया बाजार में सडक़ पर मलबा, सीवरेज के गंदे पानी से कीचड़ में पैदल चलना भी मुश्किल
सडक़ उधेड़ दी, सप्ताह भर से काम बंद,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
जोधपुर।
मलमास के बाद शादियों का सीजन शुरू होने से शहर के प्रमुख त्रिपोलिया बाजार में व्यापार जमना शुरू हुआ था कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकारी गाइडलाइन से बाजारों के जल्द बंद होने से व्यापार प्रभावित होने लगा, वहीं रही-सही कसर टूटी सडक़ों ने निकाल दी। ऐसे में, खरीदारी के लिए बाजार में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा, वहीं विवाह-शादियों की धूम सीजन में करोड़ों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। कोरोना की तीसरी लहर, ओमिक्रॉन वेरियंट जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे आमजन व व्यापारी अब टूटी सडक़ों की समस्याओं को झेल रहे है।
—-
उधेड़ दी सडक़ें, नहीं हटाया मलबा
करीब दस दिन पूर्व ही त्रिपोलिया बाजार में नई रोड के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों व ठेकेदार से शिलान्यास कराया गया था। सोजती गेट बाटा चौराहा से तेलियों की मस्जिद तक पूरी रोड का खोदने के बाद काम रोक दिया गया, जो अभी तक बंद पड़ा है। सडक़ खुदाई का मलबा दुकानों के बाहर ही डाल दिया गया। जो अब तक नहीं उठाया गया। वहीं सीवरेज का गंदा पानी बहने से गंदगी फैल रही है, आमजन व ग्राहकों का आना बंद हो गया है व व्यापारियों के लिए दुकानें बंद करने जैसी स्थिति आ गई है।
—
पैदल चलना भी मुश्किल
अभी शादियों की धूम सीजन है। ऐसे में बाजारों में खरीदारी का माहौल है। लेकिन खरीदारी के प्रमुख बाजारों में शामिल त्रिपोलिया बाजार में मलबे व सीवरेज की गंदगी के कारण राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
—
व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
व्यापारियों की ओर से जनप्रतिनिधियों, ठेकेदार, पीएचईडी विभाग से बार-बार काम शुरू करने की गुहार के बाद भी काम शुरू होने पर व्यापारियों ने सोमवार को सोजती गेट पर प्रदर्शन किया। त्रिपोलिया बाजार मोती चौक व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी व सचिव दिलीप जैन ने बताया कि नई सडक़ का काम रुकने से ग्राहकों व आमजन का पैदल चलना मुश्किल हो गया है, व्यापारियों का धंधा चौपट हो रहा है। जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभागों व ठेकेदार से जल्द काम कराने की मांग की है।
—-
Hindi News / Jodhpur / JODHPUR TRIPOLIYA MARKET—सडक़ उधेड़ दी, सप्ताह भर से काम बंद,जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध