पुलिस के अनुसार मोकलावास में धर्मपुरा भील बस्ती निवासी मनोज पुत्र गाेविंदराम भील केरू में नगर निगम के डंपिंग यार्ड में काम करता है। कार्य के बाद वह देर शाम ऑटो में अपने भांजे गणपत उर्फ गणेश, कानू और भांजियां संगीता व राखी के साथ धर्मपुरा लौट रहा था। अरना झरना फांटा के पास पहुंचे तो ऑटो पंक्चर हो गई। भाट बस्ती के सामने उसने ऑटो खड़ी की और टायर लेकर पंक्चर निकलवाने के लिए चला गया। मासूम बच्चे ऑटो के पास ही खड़े थे। इतने में संगीता, राखी व गणपत नमकीन लाने के लिए पास ही दुकान पर गए, जहां से तीनों ऑटो रिक्शा की तरफ लौट रहे थे।
रास्ते में तीनाें एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सड़क किनारे खड़े थे। तभी 12 मील की तरफ से तेज रफ्तार व लापरवाही से एक कार आई और सड़क किनारे खड़े तीनों मासूमों को चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार कार को चालक भगा ले गया।
पंक्चर निकलवाकर लौट रहे मनोज ने तीनों भांजे-भांजियों को गंभीर हालत में देखा तो चिल्लाया। आस-पास के लोग एकत्रित हुए और फिर तीनों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान संगीता (11) व गणपत उर्फ गणेश (10) की मृत्यु हो गई। जबकि राखी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपे। मामा मनोज ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।