21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं बोर्ड के इस रिजल्ट ने चौंकाया: थ्योरी में मिला केवल 1 अंक और सेशनल में 120 में से 120..!

हाल ही में दसवीं बोर्ड के घोषित हुए परीक्षा परिणामों में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक बच्चे ने 400 अंक की लिखित परीक्षा में मात्र एक अंक हासिल किया जबकि स्कूल से भेजे जाने वाले सत्रांक में उसे 120 में से 120 अंक मिले हैं। जाहिर सी बात है ये स्कूलों की तरफ से रिजल्ट में की गई धांधली है।

2 min read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Jul 05, 2016

result analysis

result analysis

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से हाल ही में दसवीं का परिणाम घोषित किया गया। परिणाम की जांच करने पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आश्चर्य की बात यह है कि दसवीं में स्कूल की ओर से सत्रांक (सेशनल माक्र्स) पूरे भेजे जाते हैं, लेकिन बच्चे परीक्षा में फेल हो जाते हैं। स्कूल की ओर से भेजे जाने वाले अधिकतम सत्रांक 20 अंक के होते हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें स्कूलों की ओर 20 में से 20 अंक सत्रांक के रूप में भेजे जाते हैं, लेकिन छात्र थ्योरी के पेपर में जीरो लाता है।

उदारहण के तौर पर

प्रदेश के एेसे कई स्कूल हैं जो अपना रिजल्ट बेहतर बनाने के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। हम आपको ऐसा ही एक उदारहण बता रहे हैं। एक छात्र के दसवीं बोर्ड में कुल 121 अंक आए, जिसमें से 120 अंक सत्रांक के थे।

यह भी पढ़ें: आर्म्स एक्ट केस में जोधपुर की अदालत से अभिनेता सलमान खान को मिली राहत

रोल नम्बर- 1449788

विषय -- थ्योरी में ---सत्रांक

हिन्दी 00 20

अंग्रेजी 00 20

विज्ञान 00 20

सा.विज्ञान 01 20

गणित 00 20

संस्कृत 00 20

यह भी पढ़ें: STORM : 30 सेकंड में 50 से ज्यादा पेड़ धड़ाम, पंछियों के आशियाने उजड़े

निजी स्कूलों को मिलता है फायदा

इस मामले में यह छात्र फेल हो गया है। लेकिन सत्रांक के इस खेल में निजी स्कूलों को ज्यादा फायदा मिलता है। सरकारी स्कूल में सत्रांक कम दिए जाते हैं, वहीं निजी स्कूल में पूरे अंक दिए जाते हैं। जिसका फायदा यह होता है कि मुख्य परीक्षा में या तो छात्र कम अंक लाकर भी पास हो जाता है या फिर सत्रांक के भरोसे अच्छी प्रतिशत प्राप्त कर लेता है।

होनी चाहिए कार्रवाई

इस तरह से मेधावी विद्यार्थियों के साथ भेदभाव होता है। विद्यार्थी की प्रतिभा का आकलन किए बिना इस तरह सत्रांकों की बंदरबांट करना गलत है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

-मनीष कुमार आचार्य, जिला संरक्षक, राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन्

यह भी पढ़ें: INTERVIEW: मॉडल देविका ने कहा, आप सही हैं तो कोई कास्टिंग काउच नहीं कर सकता

कोई दिशा-निर्देश नहीं

परिणाम जारी होने के बाद विभाग क्या कर सकता है? न तो बोर्ड की ओर से और न ही सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश हैं कि इस तरह के मामले में क्या करना चाहिए।

-नूतनबाला कपिला, उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा जोधपुर मंडल, जोधपुर