scriptSI Paper Leak Update: पुलिस बनी मजदूर, तब जाकर ऐसे पकड़ में आया कांस्टेबल ‘शैतान’ | Rajasthan SI Paper Leak Update Police became laborers constable Satan | Patrika News
जोधपुर

SI Paper Leak Update: पुलिस बनी मजदूर, तब जाकर ऐसे पकड़ में आया कांस्टेबल ‘शैतान’

राजस्थान में एसआई पेपर लीक मामले में पुलिस ने कांस्टेबल शैतान को गिरफ्तार किया है।

जोधपुरAug 22, 2024 / 11:27 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Paper Leak: पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर की साइक्लोनर टीम ने ’ऑपरेशन दुष्टदमन’ के तहत पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में फरार 50 हजार रुपए के इनामी कांस्टेबल को बुधवार को श्रीगंगानगर में पकड़ लिया। उसके साथ जोधपुर के दो अन्य बदमाशों के साथ होने की संभावना थी, लेकिन वे भाग गए। कांस्टेबल को कार्रवाई के लिए एसओजी जयपुर को सौंप दिया गया।
आइजी (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि सांचौर निवासी शैतानराम (44) पुत्र मोहनलाल बिश्नोई पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में कांस्टेबल है। एसआइ पेपर लीक में वह किंग पिन माना जा रहा है। एसओजी ने पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। शैतानराम के हैदराबाद में स्टील रैलिंग का काम करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सादे वस्त्रों में वहां स्टील रैलिंग मजदूर बन तलाश की थी। इसके बाद पुलिस ने करीमनगर में भी स्टील रैलिंग मजदूर बनकर तलाश की, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका।

सीएसटी, यातायात व डांगियावास थाने में रहा

आरोपी वर्ष 2015 बैच का कांस्टेबल है। वह काफी समय तक क्राइम विशेष टीम सीएसटी में रहा था। पुलिस स्टेशन डांगियावास, पुलिस लाइन के बाद वह ट्रैफिक पुलिस में भी रहा था। तभी एसआइ पेपर लीक प्रकरण में नवचयनित थानेदारों के पकड़े जाने के बाद वह ड्यूटी से बिना बताए गायब हो गया था।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, खाद्य सुरक्षा में ऐसे जुड़वा सकेंगे नाम

थानेदार अजय बिश्नोई को दिया था प्रश्न पत्र

एसआइ भर्ती परीक्षा में एसओजी ने नवचयनित उप निरीक्षक अजय बिश्नोई को पकड़ा था। कांस्टेबल शैतानराम ने उसे एसआइ परीक्षा का लीक प्रश्न पत्र मुहैया करवाया था। अब शैतान से पूछताछ में सामने आएगा कि उसे प्रश्न पत्र किसने दिया था।

Hindi News / Jodhpur / SI Paper Leak Update: पुलिस बनी मजदूर, तब जाकर ऐसे पकड़ में आया कांस्टेबल ‘शैतान’

ट्रेंडिंग वीडियो