एक दिवसीय जोधपुर दौरे पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान मदन दिलावर ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि अब सबके सामने आ गया है कि गहलोत किस तरह और कैसे षड्यंत्र करते थे। धीरे-धीरे फोन टैपिंग का खुलासा हो रहा है। ऐसे में अशोक गहलोत सत्त पक्ष से डरे हुए है। यही वजह है कि वो विधानसभा भी नहीं आ रहे है।
उन्होंने कहा कि फोन टेपिंग करना अपराध है। लेकिन जब अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम थे, तब उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट का फोन टेप किया था। जब उन्होंने सचिन पायलट के फोन टैप किए हैं तो न जाने कितना भ्रष्टाचार किया होगा। अब इसका पूरा खुलासा होने लगा है और उनके लोग ही इस पूरे मामले का खुलासा कर रहे हैं। जनता अब जान चुकी है कि किस हद तक गहलोत ने राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है।
हिंदू कांग्रेसियों को पार्टी छोड़ने की नसीहत
राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू को हिंसक, नफरत फैलाने वाला, झूठा कहा था। यह हिंदू समाज का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है। देश और प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए दिलावर ने कहा कि जो हिंदू है, मन से उन्हें अब कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि जो सच्चे मन से हिंदू है वह कांग्रेस के साथ नहीं रह सकता। यह भी पढ़ें