Jodhpur News: दिवाली से पहले पश्चिमी विक्षोभ के बादलों ने बीती शाम आसमां की अच्छी खासी सफाई कर डाली। बारिश के कारण धूल कण, गैसें और अन्य हानिकारक तत्व बहकर निकल गए, जिससे आबोहवा शुद्ध हो गई। एक सप्ताह बाद जोधपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 के नीचे आकर 76 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर मापा गया। वायु प्रदूषण कम होने से शहरवासियों को काफी राहत मिली।
सूर्यनगरी में सोमवार शाम के बाद हल्की से लेकर मध्यम बरसात हुई थी, जिसके चलते वायु प्रदूषक बरसाती पानी के साथ बह गए। बारिश के कारण बीती रात मौसम में भी गुलाबी सर्दी बनी रही। मंगलवार सुबह तापमान 22.1 डिग्री रहा। दिन में धूप निकली, लेकिन तपिश का अहसास नहीं हुआ। दोपहर में पारा 34.4 डिग्री रहा जो सामान्य से डेढ डिग्री कम था। तापमान में गिरावट और हवा में नमी होने से दिन खुशनुमा बना रहा।
जोधपुर शहर का एक्यूआई
दिन- एक्यूआई 22 अक्टूबर- 76 21 अक्टूबर- 112 20 अक्टूबर- 135 19 अक्टूबर- 129 18 अक्टूबर- 111 17 अक्टूबर- 98 16 अक्टूबर- 119 15 अक्टूबर- 114 (एक्यूआई 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब, 401 से 500 अलार्मिंग स्थिति मानी जाती है। एक्यूआई का मापन माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटरर में होता है।)