जोधपुर

Rajasthan News: बदल जाएगी राजस्थान के इस जिले की सूरत, 284 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि ऊर्जा आधारित पर्यटन केंद्र बनाने के पीछे हमारा मकसद है कि यहां देश और विदेश के सैलानी आएं, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें

जोधपुरAug 12, 2024 / 02:48 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि फलोदी क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, इसको देखते हुए यहां ऊर्जा आधारित पर्यटन केंद्र बनाने के लिए 284 करोड़ के प्रोजक्ट सेंशन किए गए हैं।
पत्रकारों से बातचीत में शेखावत ने कहा कि फलोदी की ऐतिहासिक धरोहरों और पुरा महत्व के साथ-साथ विशिष्ट खानपान और जीवन पद्धति की वजह से यह क्षेत्र बहुत खास है। खीचन में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके, इसी को ध्यान में रखते हुए 284 करोड़ के प्रोजक्ट सेंशन किए गए।

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

उन्होंने कहा, ऊर्जा आधारित पर्यटन केंद्र बनाने के पीछे हमारा मकसद है कि यहां देश और विदेश के सैलानी आएं, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ सकें। शेखावत ने इस प्रोजक्ट को सेंशन किए जाने लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मेरे अनुरोध को स्वीकार कर क्षेत्र में पर्यटन के नए दरवाजे खोलने का मार्ग प्रशस्त किया है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने गोचर भूमि अतिक्रमण को लेकर कहा कि यह राज्य सरकार का विषय है, जिस पर राज्य सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए।

630 विद्यार्थियों का सम्मान

फलोदी प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से टाउन हॉल में स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने गत सत्र में चयनित कर्मचारी व खेलकूद में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेलों में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों व बारहवीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 630 विद्यार्थियों का सम्मान किया।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी छूट! सरकार ने 5 लाख घरों में रूफटॉप सोलर लगाने का रखा टारगेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: बदल जाएगी राजस्थान के इस जिले की सूरत, 284 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.