scriptराजस्थान में यहां लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 20 दमकलें, लोगों में दहशत | Rajasthan News: Massive fire in Jaipur cotton factory | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान में यहां लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 20 दमकलें, लोगों में दहशत

Fire in Jaipur : जयपुर के विद्याधर नगर स्थित सुंदर नगर में सिंथेटिक रूई तैयार करने की फैक्ट्री में आग लग गई।

जोधपुरMar 05, 2024 / 09:25 am

Rakesh Mishra

fire_in_jaipur.jpg
Fire in Jaipur : जयपुर के विद्याधर नगर स्थित सुंदर नगर में सिंथेटिक रूई तैयार करने की फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लपटें और धुआं देखकर आस-पास रहने वाले लोग घबरा गए। सूचना पर वीकेआइ, झोटवाड़ा, बनीपार्क व मानसरोवर सहित अन्य फायर स्टेशन से पहुंची बीस दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि सुंदर नगर अम्बाबाड़ी निवासी जुबेर खान की फैक्ट्री है, जिसमें ग्राउण्ड फ्लोर पर कतरनों से मशीन के जरिए सिंथेटिक रूई तैयार की जाती है। वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि मशीन गर्म होने से आग लग गई।
यह भी पढ़ें

अब इस बड़ी योजना में बदलाव करने जा रही है भजनलाल सरकार, जानें क्या है

यह देख कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लपटें परिसर में फैल गई थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोदाम में रखे रसोई गैस सिलेण्डर को बाहर निकाला और आस-पास के लोगों को दूर किया। मौके पर पहुंची 20 दमकलों ने आग पर काबू पाया।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान में यहां लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 20 दमकलें, लोगों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो