जोधपुर

Jodhpur News: जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था छात्र, शिक्षा मंत्री दिलावर ने दे दी अजीब नसीहत

Jodhpur News: सरकारी स्कूल का एक पीड़ित छात्र अपने अभिभावकों के साथ परिवाद लेकर पहुंचा। छात्र ने बताया कि सहपाठी छात्र के परिजनों ने स्कूल में आकर मारपीट की है।

जोधपुरAug 09, 2024 / 08:14 am

Rakesh Mishra

Jodhpur News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हम इतने दबंग थे कि हमारे खिलाफ लोग रिपोर्ट करवाते थे, मैंने आज तक किसी की रिपोर्ट नहीं करवाई। जोधपुर में जनसुनवाई के दौरान जब एक पीड़ित छात्र और उसके परिजन मिले तो मंत्री ने यह बात कही।

मारपीट की शिकायत

दरअसल, सरकारी स्कूल का एक पीड़ित छात्र अपने अभिभावकों के साथ परिवाद लेकर पहुंचा। छात्र ने बताया कि सहपाठी छात्र के परिजनों ने स्कूल में आकर मारपीट की है। इस संबंध में प्रिंसिपल से शिकायत करने पर उन्होंने मारपीट करने वाले छात्र की बजाय शिकायत करने वाले छात्र को ही टीसी काटकर देने की धमकी दे डाली। मंत्री ने पीड़ित की बात सुनते ही कहा कि फिर तुम क्या कर रहे थे, तुम्हे मार खाकर नहीं आना था, बल्कि होना तो यह चाहिए था कि सामने वाला शिकायत लेकर आता। मंत्री ने आगे कहा कि मैं जब पढ़ता था तो इतने दबंग थे कि हमारी शिकायत लेकर लोग जाते थे, मैंने आज तक किसी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगर स्कूल में किसी तरह का घटनाक्रम होता है तो प्रिंसिपल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट करवाए। इस जनसुनवाई का वीडियो भी वायरल हुआ।

परिजन पर एफआइआर दर्ज

जोधपुके उदयमंदिर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह का कहना है कि पीड़ित छात्र के परिजन ने मारपीट करने वाले परिजन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। वहीं विद्यालय की प्राचार्य ने भी गुरुवार को परिजन के खिलाफ लिखित शिकायत दी, जिसे शामिल पत्रावली किया गया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की जनसुनवाई के दौरान विद्यालय के एक छात्र के साथ मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया है। ऐसे में मंत्री के निर्देशानुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

  • सीमा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान में 37 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी, शिक्षा मंत्री दिलावर के निर्देश के बाद लिस्ट बना रहा विभाग

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा था छात्र, शिक्षा मंत्री दिलावर ने दे दी अजीब नसीहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.