मारपीट की शिकायत
दरअसल, सरकारी स्कूल का एक पीड़ित छात्र अपने अभिभावकों के साथ परिवाद लेकर पहुंचा। छात्र ने बताया कि सहपाठी छात्र के परिजनों ने स्कूल में आकर मारपीट की है। इस संबंध में प्रिंसिपल से शिकायत करने पर उन्होंने मारपीट करने वाले छात्र की बजाय शिकायत करने वाले छात्र को ही टीसी काटकर देने की धमकी दे डाली। मंत्री ने पीड़ित की बात सुनते ही कहा कि फिर तुम क्या कर रहे थे, तुम्हे मार खाकर नहीं आना था, बल्कि होना तो यह चाहिए था कि सामने वाला शिकायत लेकर आता। मंत्री ने आगे कहा कि मैं जब पढ़ता था तो इतने दबंग थे कि हमारी शिकायत लेकर लोग जाते थे, मैंने आज तक किसी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अगर स्कूल में किसी तरह का घटनाक्रम होता है तो प्रिंसिपल कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट करवाए। इस जनसुनवाई का वीडियो भी वायरल हुआ। परिजन पर एफआइआर दर्ज
जोधपुर के उदयमंदिर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह का कहना है कि पीड़ित छात्र के परिजन ने मारपीट करने वाले परिजन के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। वहीं विद्यालय की प्राचार्य ने भी गुरुवार को परिजन के खिलाफ लिखित शिकायत दी, जिसे शामिल पत्रावली किया गया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की जनसुनवाई के दौरान विद्यालय के एक छात्र के साथ मारपीट का प्रकरण संज्ञान में आया है। ऐसे में मंत्री के निर्देशानुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- सीमा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी