scriptराजस्थान के इस शहर में मौत के हजारों आयरन पोल! एक झटके में खत्म हुई ऑटो चालक की जिंदगी | Rajasthan News: Auto driver dies due to electric shock in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के इस शहर में मौत के हजारों आयरन पोल! एक झटके में खत्म हुई ऑटो चालक की जिंदगी

Rajasthan News: विद्युत पोल में आया करंट, ऑटो चालक ने गंवाई जान, सूचना पर बिजली आपूर्ति बंद करवाकर रोकी आवाजाही

जोधपुरAug 14, 2024 / 11:13 am

Rakesh Mishra

death by electric current
Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश के बीच सदर कोतवाली थानान्तर्गत तूरजी का झालरा के पास बिजली के पोल में करंट से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद करवाकर आवाजाही पर रोक लगाई। डिस्कॉम के फॉल्ट मरम्मत करवाने के बाद यातायात शुरू किया जा सका।
थानाधिकारी बलवंताराम ने बताया कि रातानाडा निवासी मुर्तजा (25) पुत्र मुस्तफा हुसैन ऑटो चालक था। वह शाम को भारी बारिश के बीच ऑटो लेकर भीतरी शहर से निकल रहा था। तूरजी का झालरा के पास पहुंचा तो ऑटो बंद हो गया। वह नीचे उतरा और धक्का लगाने लगा। इतने में पास ही पोल से करंट प्रवाहित होने लग गया और उसे करंट का झटका लगा। वह सड़क पर ही गिर गया। राहगीरों ने किसी तरह उसे छुड़ाया और अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और डिस्कॉम को सूचित कर यातायात बंद करवाया। डिस्कॉम की एफआरटी मौके पर पहुंची और फॉल्ट दुरुस्त किया। इसके बाद पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।

सर्विस लाइन के पोल से छूने से करंट

पुलिस का कहना है कि पोल से निकलने वाली सर्विस लाइन की केबल कटी हुई थी, जो पोल से छू रही थी। इसी से पोल में करंट प्रवाहित होने लग गया और बारिश व सड़क गीली होने से ऑटो चालक करंट की चपेट में आ गया।

न कभी सुरक्षा जांची और न एलटी लाइन की जिम्मेदारी ली

शहर के तूरजी का झालरा क्षेत्र में बिजली पोल से करंट लगने से टैक्सी चालक की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में ऐसे हजारों आयरन पोल हैं, जिन पर झूलते बिजली के तार खतरे की घंटी हैं। बारिश के बाद अचानक फैले करंट की पत्रिका ने पड़ताल की तो सिस्टम में कई खामियां नजर आई।

आसरे के लिए सहारा लिया

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि जोधपुर निवासी टैक्सी चालक मुर्तजा हुसैन की टैक्सी बंद हुई और उसने नीचे उतर कर बिजली के पोल का सहारा लिया, लेकिन उसे इस बात का अंदेशा ही नहीं था कि जिस पोल की ओर वह मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है, वही उसकी मौत का कारण बनेगा। ऐसे आयरन पोल शहर में कई जगह खतरे की घंटी बने हुए हैं।

बिजली भी नहीं हुई ट्रिप

जिस समय यह हादसा हुआ बिजली ट्रिप नहीं हुई। ऐसे में डिस्कॉम को किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली। यदि 11 केवी की लाइन में फॉल्ट आता तो यह ट्रिपिंग सूचना डिस्कॉम के पास पहुंचती। ऐसे में एलटी लाइन तक की सूचना किसी के पास नहीं होती।

क्या है एलटी लाइन

ट्रांसफार्मर से बिजली लाइन जो घरों तक आती है उसे लो-टेंशन बिजली लाइन यानि एलटी लाइन कहा जाता है। इसमें यदि फॉल्ट आता है तो सामान्यत: ट्रांसफार्मर का फ्यूज ही उड़ता है।

नहीं होती एलटी लाइनों की जांच

एलटी लाइनों की पिछले कई साल से जांच ही नहीं हुई। डिस्कॉम जब साल में दो बार रखरखाव करता है तब भी 11 केवी बिजली लाइनों से छोटी लाइनों की जांच नहीं होती।
आयरन पोल में एलटी लाइन से करंट फैलने की प्रारंभिक सूचना थी। मौके पर टीम पहुंची और सप्लाई बंद करवाई। अभी विस्तृत जांच के बाद ही खामी पता चलेगी।

  • एमएम सिंघवी, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम शहर
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: रक्षाबंधन से पहले शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, फीमेल टीचर्स ने ली राहत की सांस

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस शहर में मौत के हजारों आयरन पोल! एक झटके में खत्म हुई ऑटो चालक की जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो