scriptRajasthan day राजस्थान दिवस पर यहां दिखा लघु भारत,कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किया | Rajasthan day Small India shown here, artists mesmerized | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan day राजस्थान दिवस पर यहां दिखा लघु भारत,कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किया

जोधपुर. राजस्थान दिवस पर जिला प्रशासन,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,पर्यटन विभाग व उत्तरक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सयुंक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को प्रभावित किया। बुधवार शाम टाउन हॉल में आयोजित लोक संगीत संध्या व नृत्य समारोह में देश के विभिन्न राज्यों व राजस्थान के लोक कलाकारों ने प्रस्तुति से समां बांध दिया।

जोधपुरMar 30, 2022 / 10:15 pm

M I Zahir

Rajasthan day राजस्थान दिवस पर यहां दिखा लघु भारत,कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किया

जोधपुर. राजस्थान दिवस पर बुधवार शाम टाउन हॉल में आयोजित लोक संगीत संध्या व नृत्य समारोह में लोक कलाकारों ने प्रस्तुति से समां बांध दिया।

जोधपुर. राजस्थान दिवस पर बुधवार शाम टाउन हॉल में आयोजित लोक संगीत संध्या व नृत्य समारोह में देश के विभिन्न राज्यों व राजस्थान के लोक कलाकारों ने प्रस्तुति से समां बांध दिया।
जिला प्रशासन,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,पर्यटन विभाग व उत्तरक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सयुंक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों ने अपनी कला से दर्शकों को प्रभावित किया। आरम्भ में बाड़मेर के देउ खान व गाज़ी खान लंगा की जुगलबंदी ने मंत्रमुग्ध दिया। बीकानेर के लोकप्रिय लोक कलाकार रफ़ीक सागर व तबले पर गुलाम हुसैन की गायकी ने दाद बटोरी। उत्तराखण्ड के जितेंद्र शाह का बारह मासा नृत्य, हरियाणा की सुनीता गुजर ने घूमर,किशनगढ़ का गणगौर ,हिमाचल के झूरी, चुरू के गोपाल पार्टी ने डफ नृत्य,फाल्गुनी कालिंदी का पश्चिम बंगाल का रायबेशी व दीपक शर्मा मथुरा से फूलों की होली नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने अतिथि के रूप में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ दीप प्रज्वलन किया। सचिव अनिल कुमार जैन ने स्वागत किया। संयोजन रमेश कंदोई व अरुण पुरोहित ने किया। संचालन प्रमोद सिंघल व बिनाका जैश ने किया।
जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग के तत्वावधान में 73 वें राजस्थान दिवस के अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय मिनी ऑडिटोरियम गैलेरी सूचना केन्द्र में राजस्थान दिवस पर प्रदर्शनी लगाई गई। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने एक दिवसीय इस प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में एडीएम सिटी रामचन्द्र गरवा, पर्यटन विभाग की उप निदेशक डा सरिता फिडोदा व अन्य मौजूद रहे।
मैराथन दौड और रंगोली-मांडणा में दिखाया उत्साह
कलक्ट्रेट प्रांगण से उम्मेद राजकीय स्टेडियम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस दौड़ को एडीएम सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा ने कलक्ट्रेट प्रांगण से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल़, पर्यटन विभाग की उप निदेशक डा सरिता फिडोदा, प्रेमसिंह भाटी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के खेल अधिकारी शरद टाक सहित खेल प्रशिक्षकों ने मैराथन दौड़ का संचालन किया। मैराथन दौड मे उत्साहपूर्वक खिलाड़ियों, महाविद्यालयों एवं स्कूल के बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan day राजस्थान दिवस पर यहां दिखा लघु भारत,कलाकारों ने मंत्रमुग्ध किया

ट्रेंडिंग वीडियो