scriptRajasthan News : 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, इस लोकसभा सीट पर लगेंगी 160 टेबलें, जानिए अपडेट | Rajasthan Chunav 2024 : 160 tables will be installed for 8 assemblies for counting of votes in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News : 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, इस लोकसभा सीट पर लगेंगी 160 टेबलें, जानिए अपडेट

Rajasthan Chunav 2024 : जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मतगणना संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना संबंधी कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरश: पालना की जाए

जोधपुरMay 18, 2024 / 09:54 am

Rakesh Mishra

Rajasthan Chunav 2024 : लोकसभा आम चुनाव- 2024 के तहत जोधपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। मतगणना के लिए आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए 160 टेबलें लगाई जाएगी।

मतगणना के दौरान यह रहेगी व्यवस्था

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ति शर्मा ने बताया कि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में लोहावट विभानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केन्द्रों के लिए हॉल संख्या 2 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 20 राउण्ड होंगे। इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 292 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 41 में मतगणना होगी, जिसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 21 राउण्ड होंगे। वहीं, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के 262 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 42 में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं 19 राउण्ड होंगे।
इसी प्रकार पोकरण विधानसभा क्षेत्र के 308 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 34 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलों पर 22 राउण्ड होंगे। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के 232 मतदान केंद्रों के लिए सीआर रूम में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलों पर 17 राउण्ड किए जाएंगे। वहीं, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदान केंद्रों के लिए कम्युनिकेशन लेब में 14 टेबलों पर 13 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। इसी प्रकार फलोदी विधानसभा क्षेत्र के 263 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-8 में मतगणना की जाएगी। इसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं 19 राउण्ड होंगे। लूणी विधानसभा क्षेत्र के 328 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष डी-7 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेगी एवं 24 राउण्ड होंगे। उन्होंने बताया कि ईटीपीबीएमएस के लिए डी-9 कक्ष में 20 टेबलों पर मतगणना होगी। साथ ही, पोस्टल बैलेट के लिए डी-10 व सी-10 कक्ष में 22 व 6 टेबलों पर मतगणना होगी।

मतगणना से जुड़े कार्य में लापरवाही नहीं बरतें : अग्रवाल

जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मतगणना संबंधी समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना संबंधी कार्य को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरश: पालना की जाए। मतगणना से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में 4 जून को होने वाली मतगणना संबंधी पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने मतगणना स्थल पर पानी, बिजली, फर्नीचर आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी, प्रशिक्षण शाखा सीमा कविया को निर्देश कि वे मतगणना संबंधी प्रशिक्षण शीघ्र ही पूर्ण करवाएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रथम दीप्ति शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News : 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, इस लोकसभा सीट पर लगेंगी 160 टेबलें, जानिए अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो