scriptथानों में अव्यवस्था-कमियां देख पुलिस कमिश्नर को आया गुस्साए, दिए सख्त निर्देश | Police commissioner got angry and gave strict instructions. | Patrika News
जोधपुर

थानों में अव्यवस्था-कमियां देख पुलिस कमिश्नर को आया गुस्साए, दिए सख्त निर्देश

– पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह का छह थानों में औचक निरीक्षण- रिकॉर्ड अपडेट, मर्ग पत्रावलियां और पैडिंग मामलों का जल्द व निष्पक्ष निस्तारण और फरियादियों से अच्छे व्यवहार के निर्देश

जोधपुरFeb 11, 2024 / 11:31 pm

Vikas Choudhary

थानों में अव्यवस्था-कमियां देख पुलिस कमिश्नर को आया गुस्साए, दिए सख्त निर्देश

थानों में अव्यवस्था-कमियां देख पुलिस कमिश्नर को आया गुस्साए, दिए सख्त निर्देश

जोधपुर।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने रविवार को मण्डोर वृत्त के छह पुलिस स्टेशन का औचक निरीक्षण कर जल्द सुधार के सख्त निर्देश दिए। पुलिस स्टेशन मथानिया में साफ-सफाई और रिकॉर्ड अपडेट नहीं मिले तो पुलिस कमिश्नर ने तल्खी दिखाई और प्रभारी व स्टाफ पर सख्त नाराजगी भी जताई।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने पुलिस स्टेशन मथानिया, करवड़, मण्डोर, माता का थान, बनाड़ व डांगियावास का औचक निरीक्षण किया।मथानिया थाने में कुछ अव्यवस्थाएं नजर आईं। जिन्हें देख कमिश्नर नाराज हुए। थानाधिकारी व अन्य स्टाफ पर तल्खी दिखाई। मण्डोर वृत्त के सभी छह थानों के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर सिंह ने थानों के पुलिसकर्मियों से सीधी वार्ता भी की। उन्हें बेहतर टर्न आउट, अच्छे व्यवहार व परिवादियों की पूरी बात सुनकर त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व नाजिम अली व सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर पीयूष कविया साथ रहे। पुलिस कमिश्नर सिंह ने निम्नलिखित निर्देश दिए…
– थानों में आने वाले प्रत्येक परिवादी की अधिक से अधिक सुनवाई की जाए। उनकी समस्या का त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण किया जाए।
– थानों का रिकॉर्ड पूरी तरह अपडेट रखा जाए। मर्ग और अपराधिक मामलों के लम्बित मामलों का जल्द व निष्पक्ष निस्तारण हो।
– बीट बुक अपडेट नहीं हो रही है। बीट कांस्टेबल बीट बुक को समुचित अपडेट रखे।
– थाना परिसर मालखानों से भरे हैं। जब्त वाहन व अन्य सामान का जल्द निस्तारण करवाया जाए। जो वाहन या माल नष्ट करने लायक है उनका अधिक से अधिक निस्तारण कर थानों से हटाया जाए।
– थानों में समुचित साफ-सफाई आवश्यक रूप से हो। थानों का प्रत्येक रिकॉर्ड अपडेट रखा जाए।

Hindi News / Jodhpur / थानों में अव्यवस्था-कमियां देख पुलिस कमिश्नर को आया गुस्साए, दिए सख्त निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो