योजना के तहत इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी को 5 लाख का अनुदान मिलेगा। नेशनल प्लेयर को 3 लाख व स्टेट प्लेयर को एक लाख का अनुदान मिलना है। शॉर्टलिस्ट किए गए करीब 1750 खिलाड़ियों को 51 करोड़ से ज्यादा का अनुदान मिलेगा। लिस्ट में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने पर राशि में बढ़ोतरी भी संभव है।
जोधपुर जिला खेल अधिकारी शरद टाक के अनुसार जिले से भी विभिन्न खेलों के मेडलिस्ट खिलाडि़यों के करीब 450-500 आवेदन भेजे गए है। वर्तमान में प्राप्त हो रहे आवेदनों को भेजा जा रहा है।
इस योजना का मकसद हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के खिलाड़ियों का भी ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों में दबदबा बढ़ाना है। अनुदान योजना से न केवल खिलाडि़यों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही उनको खेलाें में अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक बेहतर ट्रेनिंग के लिए धनराशि भी मिलेगी।
यह अनुदान रुका हुआ था। अब राज्य सरकार ने खिलाडि़यों को अनुदान जारी करने का फैसला किया है। अब तक करीब 5 हजार युवाओं के आवेदनों को वेरिफाई किया जा चुका है। वर्तमान में खिलाडि़यों के आ रहे आवेदनों का वेरिफिकेशन चल रहा है। यह काम पूरा होते ही करीब डेढ़-दो माह में खिलाडि़यों को अनुदान राशि बांट दी जाएगी।
– वीरेन्द्र पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी, राजस्थान
अनुदान मिलने से खिलाडि़याें को सम्बल मिलेगा और वे अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए अच्छी ट्रेनिंग ले सकेंगे।
– घमण्डाराम, इंटरनेशनल एथलीट