scriptजोधपुर-फलोदी जिले की समीक्षा बैठक में नाराज हुए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, अधिकारियों को दी चेतावनी | PHED minister warned the officials in the meeting | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर-फलोदी जिले की समीक्षा बैठक में नाराज हुए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, अधिकारियों को दी चेतावनी

Jodhpur News: जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जोधपुरDec 30, 2024 / 12:05 pm

Rakesh Mishra

Kanhaiyalal Choudhary

पत्रिका फोटो

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में जोधपुर एवं फलोदी जिले की विभागीय समीक्षा बैठक डिस्कॉम मीटिंग हॉल न्यू पावर हाउस में हुई। बैठक में विभाग की वर्तमान गतिविधियों, जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 योजना सहित विभागीय योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

संबंधित खबरें

मंत्री चौधरी ने अवैध कनेक्शनों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अभियान चलाकर जांच करवाएं और इन कनेक्शनों को तत्काल प्रभाव से हटाएं। पानी की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा प्रयास हो कि पानी की छीजत और चोरी रोककर अंतिम छोर तक सुचारू रूप से जलापूर्ति हो।

अधिकारियों को निर्देश

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करें। जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर विधायक ने उठाए मुद्दे

बैठक में जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली ने जोधपुर शहर की जल आपूर्ति व्यवस्थाओं और आवश्यकताओं को उठाते हुए सुझाव दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से फील्ड विजिट करें और नागरिकों को पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करें। मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने जोधपुर और फलोदी में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर-फलोदी जिले की समीक्षा बैठक में नाराज हुए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, अधिकारियों को दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो