scriptठंडे मौसम में जोधपुर में उमर अब्दुल्ला के बेबाक जवाब, वन नेशन वन इलेक्शन, GST बैठक, राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल | Omar Abdullah Candid Answers in Jodhpur in Cold Weather, Questions Asked on On One Nation One Election Bill GST Neeting Rahul Gandhi | Patrika News
जोधपुर

ठंडे मौसम में जोधपुर में उमर अब्दुल्ला के बेबाक जवाब, वन नेशन वन इलेक्शन, GST बैठक, राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल

GST Council 55th Meeting Jaisalmer : कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जोधपुर से आज जैसलमेर जाएंगे। वन नेशन वन इलेक्शन, जीएसटी बैठक और राहुल गांधी पर हमले मामले पर उमर अब्दुल्ला ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। जानें उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा।

जोधपुरDec 20, 2024 / 01:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Omar Abdullah Candid Answers in Jodhpur in Cold Weather, Questions Asked on On One Nation One Election Bill GST Neeting Rahul Gandhi
GST Council 55th Meeting Jaisalmer : जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शनिवार 21 दिसम्बर को शुरू होगी। जैसलमेर में दो दिन जीएसटी अफसरों व बजट बनाने वाले अधिकारियों और वित्तमंत्रियों -CM का महाकुभ लगेगा। जैसलमेर में आज का दिन उत्सव वाला रहेगा। केन्द्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई प्रदेशों के वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री जैसलमेर पहुंच रहे हैं। कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी जोधपुर पहुंचे हैं। इसके बाद जैसलमेर जाएंगे। इस दौरान मीडिया ने उमर अब्दुल्ला पर इस ठंड के मौसम में गरमागरम सवाल दागे। उमर अब्दुल्ला ने बेहद संजीदगी के साथ इन सवालों का जवाब दिया।

एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर बहस होनी बाकी है

एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक पर पूछे गए सवाल पर जम्मू.कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कहा अभी तो केवल इसे पेश किया गया है। वोटिंग अभी नहीं हुई है। अभी तो सिर्फ इंट्रोड्यूस किया गया है। बहस होनी बाकी है। संसद के साथ.साथ कई रियासतों में भी इसे लागू करना होगा। आगे बातचीत चलने दीजिए। देखते हैं कहां तक पहुंचता है।
यह भी पढ़ें – जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कल, निर्मला सीतारमण आज पहुंचेंगी जैसलमेर

जितना कहना था कल कह दिया…

राहुल गांधी पर हमले पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा अभी कुछ नहीं कहना है। जितना कहना था कल कह दिया।

पहली बार जैसलमेर जाऊंगा ….

राजस्थान में जीएसटी की पहली बार बैठक होने जा रही है। 21 दिसम्बर को जैसलमेर में 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक होगी। जीएसटी पर सवाल पूछने पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, बड़ी अच्छी बात है। जीएसटी परिषद की बैठक जैसलमेर में होगी और बजट पूर्व परामर्श निर्धारित किया गया है। इसलिए, हम जैसे लोगों को जोधपुर आने का अवसर मिला है। पहली बार, अब मैं जैसलमेर जाऊंगा। राजस्थान का यह हिस्सा भी देखने का इसी बहाने मौका मिला। उम्मीद करता हूं फिर कभी छुट्टी के बहाने यहां आ पाउंगा। चलिए, इस बार काम के बहाने यहां आ गए।

Hindi News / Jodhpur / ठंडे मौसम में जोधपुर में उमर अब्दुल्ला के बेबाक जवाब, वन नेशन वन इलेक्शन, GST बैठक, राहुल गांधी पर पूछे गए सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो