scriptJodhpur: ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अफसर बन लोगों को लूटने वाली गैंग को दबोचा | OLX Jodhpur: Fake army persons involve in looting, nabed | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur: ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अफसर बन लोगों को लूटने वाली गैंग को दबोचा

Jodhpur, Army
– अलवर (Alwer) में जोधपुर की आर्मी इंटेलीजेंस ने सात युवकों को पकड़ा, सभी कम पढ़े लिखे- आर्मी की फर्जी आईडी से ओएलक्स (olx) पर कार, कैमरा, लेपटॉप और इलेक्ट्रोनिक सामान बेचते थे- मुंबई (Mumbai), जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और मध्यप्रदेश तक की कई लोगों से की लूट- जोधपुर के करीब आधा दर्जन लोग कार, मोबाइल के नाम पर लूटे गए

जोधपुरJul 21, 2019 / 06:48 pm

Gajendrasingh Dahiya

jodhpur army

Jodhpur: ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अफसर बन लोगों को लूटने वाली गैंग को दबोचा

जोधपुर. पुराना सामान ऑनलाइन पर बेचने व खरीदने वाली वेबसाइट ओएलक्स पर आर्मी के फर्जी जवान बनकर लोगों को लूटने वाली गैंग का जोधपुर की आर्मी इंटेलीजेंस लाइजन यूनिट व अलवर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। गैंग के सात सदस्यों रमजान, इकबाल, अजहरुद्दीन, अरमान, जाकिर व असलम को अलवर के रामगढ़ में शनिवार को आर्मी ने पकड़ लिया। इनके पास आर्मी सहित सिविल व्यक्तियों की कई आईडी बरामद हुई है। पूछताछ के लिए अलवर पुलिस को सौंपा गया है। इस गैंग ने जोधपुर, उदयपुर, जयपुर, मुंबई और मध्यप्रदेश के कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के साथ अलवर बुलाकर लूटपाट की। गैंग के सदस्य अलवर व भरतपुर के रहने वाले हैं। इसके और भी सदस्य हो सकते हैं, जिसकी तलाश जारी है। गैंग के सदस्यों के विरुद्ध कई पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज है।
ऐसे देते थे लूट को अंजाम
गैंग के सदस्य ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अफसर बनकर पेश आते थे। इसके लिए वे किसी आर्मी अफसर की आईडी का इस्तेमाल करते थे। ओएलएक्स पर कार, मोबाइल व लेपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान की फोटो लगा देते और उसे 40 से 50 प्रतिशत मूल्य पर बेचने की पेशकश करते। उदाहरण के तौर पर मारुति स्विफ्ट का 2017 मॉडल केवल 4 लाख रुपए में देने के लिए ओएलएक्स पर डाला, जिसमें जोधपुर के लोग ठगी का शिकार हो गए। गैंग के सदस्य खरीददार से भी ऑनलाइन आईडी ले लेते थे जो वे अगली लूट में इस्तेमाल करते थे। इस तरह उनके पास कई व्यक्तियों की आईडी मिली है। खुद के पास समय की कमी का बहाना करके पेटीएम में एडवांस पैसे जमा कराने का बोलते और सामान कोरियर से भेजने का कहते। पेटीएम से रुपए प्राप्त होने के बाद वे मोबाइल नम्बर बदलकर नया पेटीएम खाता शुरू कर देते। इस तरह करीब 15 से 20 लाख रुपए की ठगी इस गैंग ने की है।
जोधपुर में इनके साथ हुई लूट
जोधपुर में करीब आधा दर्जन लोगों के साथ ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अफसर बनकर लूट होने पर आर्मी इंटेलीजेंस हरकत में आई थी। बेरु गांव के संतोष जोशी पुत्र गणपत जोशी ने ओएलएक्स पर कैमरा खरीदने की पेशकश की, जिसमें उन्होंने पेटीएम पर एडवांस 25 हजार रुपए जमा करवाए। इसके बाद कैमरा तो नहीं आया, उलटा गैंग ने फोन स्विच ऑफ जरुर कर लिया। खुडाला गांव के विनोद शर्मा पुत्र अचलाराम, भाण्डू के धीरज पुत्र रामाराम और खुड़ाला के ही प्रेम सुथार पुत्र बालूराम सुथार से कार के नाम पर ठगी की गई। ये तीनों 4 लाख रुपए में 2017 मॉडल की स्विफ्ट कार खरीदने अलवर गए, जहां गैंग ने इनसे मोबाइल, एटीएम और पांच हजार रुपए छीन लिए।

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur: ओएलएक्स पर फर्जी आर्मी अफसर बन लोगों को लूटने वाली गैंग को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो