मृतक वृद्ध जगदीश कुमार के बेटे अनिल कुमार ने बताया कि हादसा शनिवार रात करीब 2 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि वृद्ध पिता घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। घर सड़क से करीब 40 फीट दूर था। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पिता को कुचल दिया। धमाके की आवाज के बाद परिजन घर से बाहर निकले और घायल पिता को 108 एंबुलेंस के जरिए महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के बेटे ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं मृतक के परिजन मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने आए किशोर का पांव फिसला, झील में डूबा
वहीं
जोधपुर के कायलाना झील के पास पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने के दौरान रविवार सुबह पांव फिसलने से एक किशोर कायलाना झील में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। गोताखोरों ने बताया कि शिकारगढ़ क्षेत्र के चार दोस्त सुबह ट्रैकिंग करने के लिए कायलाना झील के पास पहाड़ियों पर आए। इस दौरान दरबार की बैठक के पास 17 साल के एक किशोर का पांव फिसल गया और वह झील में जा गिरा। वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ आए दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन किशोर को बचा नहीं पाए।
गोताखोर दाऊलाल मालवीय के नेतृत्व में गोताखोर भारत मालवीय, कमलेश सेन भारत चौधरी इंद्र मीणा मौके पर पहुंचे और किशोर को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गोताखोरों ने उसे मौके पर प्राथमिक उपचार दिया और फिर पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा, लेकिन मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।