scriptअब पत्थर कटर व्यवसायी Honey trap , 30 लाख ऐंठे | Patrika News
जोधपुर

अब पत्थर कटर व्यवसायी Honey trap , 30 लाख ऐंठे

– खेत में ले जाकर युवती संग अश्लील वीडियो बनाकर 50 लाख रुपए मांगे, एक पखवाड़े में हनी ट्रैप की तीसरी वारदात

जोधपुरSep 12, 2024 / 12:22 am

Vikas Choudhary

हनी ट्रैप

जोधपुर.

बालेसर क्षेत्र में सक्रिय गिरोह ने अब पत्थर कटर व्यवसायी को हनी ट्रैप में फंसाया है। बहला-फुसलाकर फार्म हाउस पर ले जाने के बाद युवती संग अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकियां देकर 50 लाख रुपए मांगे व 30 लाख रुपए ऐंठ लिए। बालेसर थाने में अश्लील वीडियो से डरा धमकाकर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार कस्बे में एक पत्थर कटिंग प्लांट के संचालक ने तिबना निवासी किशनसिंह पुत्र बाबूसिंह, देवेन्द्रसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह, दुर्गावता निवासी मोतीसिंह पुत्र भंवरसिंह, नारायणसिंह, केतू निवासी किशनसिंह पुत्र नागसिंहअभयसिंह और एक युवती व चार-पांच अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि पत्थर कटिंग प्लांट पर आने-जाने की वजह से उसका किशनसिंह से पुराना सम्पर्क है। गत 11 फरवरी को किशनसिंह उसके प्लांट पर आया था और उसे बाहर बुलाया। वह बाहर गया तो आरोपी ने उसे अपनी कैम्पर में बिठाया। किशनसिंह पुत्र नागसिंह, मोतीसिंह व देवेन्द्रसिंह पहले से बैठे थे। आरोपियों ने उसके मुंह पर हाथ रखा और अपहरण कर 51 मील क्षेत्र में एक ट्यूबवेल ले गए, जहां कमरे में एक युवती व चार-पांच व्यक्ति भी मौजूद थे। कमरे में आरोपियों ने व्यवसायी से मारपीट की और नग्न कर दिया था। फिर युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया। व्यवसायी को डराया व धमकाया। कुछ देर में अभयसिंह भी वहां आ गया था। किशनसिंह उस युवती को लेकर चला गया था।
इसके बाद आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर व्यवसायी से पचास लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने कॉल से व्यवसायी की परिचित हुकमसिंह से बात करवाई और रुपए मांगे थे। वह दो लाख रुपए लेकर आया। आरोपियों ने उसे और रुपए लेकर आने के लिए धमकाया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच 28 लाख रुपए और देना तय हुआ। तब व्यवसायी को छोड़ा गया। दूसरे दिन आरोपियों ने फोन कर दबाव डाला तो व्यवसायी ने परिचितों से उधार लेकर 28 लाख रुपए सौंपे थे।

कुछ दिन पहले आरोपियों पर मामला दर्ज हुआ तो पहुंचा थाने

गौरवतलब है कि गत दिनों बालेसर थाने में एक-दो आरोपियों को छोड़ अन्य के खिलाफ हनी ट्रैप का एक मामला दर्ज हुआ था। एक व्यवसायी को हनी ट्रैप में फंसाकर 32 लाख रुपए ऐंठे गए थे। राजस्थान पत्रिका में 7 सितम्बर के अंक में इस संबंध में समाचार प्रकाशित किया था। जिसे पढ़ने के बाद व्यवसायी ने भी एफआइआर दर्ज करवाने का निर्णय किया। गौरतलब है कि शेरगढ़ थाने में भी हनी ट्रैप का एक और मामला दर्ज हो रखा है, जिसमें युवती को गिरफ्तार किया गया था। अन्य आरोपी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।

Hindi News / Jodhpur / अब पत्थर कटर व्यवसायी Honey trap , 30 लाख ऐंठे

ट्रेंडिंग वीडियो