scriptIIT jodhpur की इस तकनीक से साफ हो जाएगा नदियों का पानी, खास बात जान चौंक पड़ेंगे आप | new technique to purify water invented by IIT jodhpur | Patrika News
जोधपुर

IIT jodhpur की इस तकनीक से साफ हो जाएगा नदियों का पानी, खास बात जान चौंक पड़ेंगे आप

आइआइटी ने बालू मिट्टी को नैनो टेक्नोलॉजी से किया उपचारित अब जल प्रदूषण से मिलेगी निजात

जोधपुरJul 23, 2018 / 03:20 pm

Harshwardhan bhati

IIT jodhpur latest research

empty rivers in rajasthan, rivers in jodhpur, jojari river of jodhpur, bandi river, Luni river, pollution in Rivers, IIT jodhpur, IIT Jodhpur research, water purify, jodhpur talent, talent of jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

गजेंद्र सिंह दहिया/जोधपुर. राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) की ओर से जोधपुर में बंद की गई टेक्सटाइल व स्टील की 19 फैक्ट्रियों सहित पाली व बालोतरा के उद्योगों के लिए राहत की खबर है। इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान IIT jodhpur ने नई व सस्ती तकनीक विकसित की है। IIT jodhpur ने रेगिस्तान की बालू मिट्टी और यहां पडऩे वाली तीखी धूप से पानी की रासायनिक अशुद्धियों को दूर करने का तरीका ईजाद किया है। विशेष तकनीक से उपचारित बालू पानी में घुले सभी खतरनाक रसायनों को बगैर विद्युत ऊर्जा के साफ कर देगी। इस सस्ती तकनीक से पश्चिमी राजस्थान समेत भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी।
आइआइटी का अनुंसधान


IIT jodhpur के रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. राकेश शर्मा ने खास तकनीक विकसित कर बालू मिट्टी में लोहा, निकल, क्रोमियन जैसी धातुओं के नैनो कणों को मिश्रित कर सतही क्षेत्रफल बढ़ाया गया। ये धातुएं ऑक्सीजन के साथ क्रिया कर ऑक्साइड बनाती हैं। गंदे रसायनयुक्त पानी को उपचारित बालू में डालकर कुछ देर सूरज के प्रकाश में रखा जाता है। धूप में सभी धातुओं के ऑक्साइड नवजात ऑक्सीजन मुक्त कर देते हैं। यह नवजात ऑक्सीजन पानी में रासायनिक अशुद्धियों को विघटन कर उन्हें कार्बन डाई ऑक्साइड और हाइड्रोजन में विभक्त कर देती है। गैसें वायु में मुक्त हो जाती हैं और साफ पानी बच जाता है। इस विधि से सीवरेज के पानी को भी साफ किया जा सकता है।
लूणी, जोजड़ी व बांडी नदी साफ हो जाएगी

पश्चिमी राजस्थान में टेक्सटाइल व स्टील इण्डस्ट्री प्रमुख है, लेकिन अशुद्ध पानी को शुद्ध करने की तकनीक महंगी है। इससे सभी उद्योग गंदे पानी को लूणी, जोजड़ी व बांडी जैसे नदियों में डालकर उनको प्रदूषित कर दिया है। उपचारित बालू की सस्ती तकनीक से उद्योगों को राहत मिलेगी। साथ ही नदियों को भी पूरे तरीके से शुद्ध किया जा सकेगा।

डॉ. राकेश शर्मा, रसायन विज्ञान विभाग, IIT jodhpur

Hindi News / Jodhpur / IIT jodhpur की इस तकनीक से साफ हो जाएगा नदियों का पानी, खास बात जान चौंक पड़ेंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो