IIT jodhpur के रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. राकेश शर्मा ने खास तकनीक विकसित कर बालू मिट्टी में लोहा, निकल, क्रोमियन जैसी धातुओं के नैनो कणों को मिश्रित कर सतही क्षेत्रफल बढ़ाया गया। ये धातुएं ऑक्सीजन के साथ क्रिया कर ऑक्साइड बनाती हैं। गंदे रसायनयुक्त पानी को उपचारित बालू में डालकर कुछ देर सूरज के प्रकाश में रखा जाता है। धूप में सभी धातुओं के ऑक्साइड नवजात ऑक्सीजन मुक्त कर देते हैं। यह नवजात ऑक्सीजन पानी में रासायनिक अशुद्धियों को विघटन कर उन्हें कार्बन डाई ऑक्साइड और हाइड्रोजन में विभक्त कर देती है। गैसें वायु में मुक्त हो जाती हैं और साफ पानी बच जाता है। इस विधि से सीवरेज के पानी को भी साफ किया जा सकता है।
डॉ. राकेश शर्मा, रसायन विज्ञान विभाग, IIT jodhpur