उल्लेखनीय है कि साल २०१६ में एक बड़ी घटना सामने आई थी। इसमें मंडोर में राजकीय किशोर गृह बाल अधिकारिता विभाग में सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर तीन किशोर फरार हो गए थे। पुलिस ने विभाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरु की थी। मंडोर थाना पुलिस ने बताया था कि मंडोर बाल सुधार गृह विभाग के तारक प्रसाद ने रिपोर्ट दी कि नागौरी गेट थाना पुलिस ने किशोरों से बाल मजदूरी करवाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर बिहार के रहने वाले 14 से 16 साल के तीन किशोरों को बाल सुधार गृह में भर्ती करवाया था। जहां से तीनों किशोर सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए थे।