भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, अब ये संविदाकर्मी होंगे नियमित
एयरबेस पर भी पेंट लगाया, लेजर बम से होगी सुरक्षाइस पेंट का उपयोग सामरिक महत्व की वस्तुओं पर भी किया जाएगा। डीआरडीओ ने कुछ एयरबेस पर पेंट करके परीक्षण किया है। एयरबेस पर पेंट के बाद हवा में उड़ रहा लड़ाकू विमान का रडार उसको पकड़ नहीं पाया। इससे दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों के लेजर बमों से एयरबेस सुरक्षित रहेंगे।
नेवी की मदद से समुद्री परििस्थतियों का परीक्षण
जोधपुर में रेगिस्तानी परििस्थतियों में परीक्षण के बाद पेंट का दक्षिणी भारत में नेवी के बेस पर मिग-29 लड़ाकू विमान पर परीक्षण किया जो सफल रहा। दूसरे देश नहीं देते
फ्रांस के रफाल लड़ाकू विमान और अमरीका के एफ-14 लड़ाकू विमानों पर भी रडार एब्जोर्बिंग पेंट है। रूस और चीन ने भी यह टेक्नोलाॅजी विकसित की है, लेकिन वे भारत को यह टेक्नोलॉजी ट्रांसफर नहीं कर रहे थे, इसलिए भारत ने स्वयं की टेक्नोलॉजी तैयार की है।
- 90 प्रतिशत तक तरंगों का अवशोषण
- कम व अधिक तापमान पर स्थायी
- हाईड्रोलिक ऑयल, पानी, एयर टरबाइन फ्यूल के प्रति प्रतिरोधक क्षमता
- थर्मल शॉक साइक्लिंग को झेलने में सक्षम
- एयरडायनेमिक कम्पन में सक्षम
- प्रेशर गन का उपयोग करके आसानी से पेंट