डम्पिंग स्टेशन बने खाली भूखंडो के मालिको को दिया जाएगा नोटिस स्वच्छता दिवस के सिलसिले में आयोजित बैठक मे निर्णय लिया गया कि निगम क्षेत्र में जहां भी खाली भूंखड है, वहां पर बहुत सा कचरा एकत्रित हो रखा है और लोगों ने उसे डम्पिग स्टेशन बना रखा है, उन सभी भूखंड मालिकों को नोटिस दिया जाएगा कि वे सात दिन के भीतर भूखंड की चारदिवारी बना दें। यदि भूखंड मालिक वहां चारदिवारी नहीं बनाएंगे तो निगम वहां सफ ाई करवा कर उस पर निगम सम्पति का बोर्ड लगा देगा। साथ ही भूखंड मालिक से भारी जुर्माना राशि वसूल की जाएगी।
डोर टू डोर कचरा संग्रहण का खाका भी होगा तैयार निगम आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस अधिकारी के पास जिस वार्ड का जिम्मा होगा, वह इन दिनों वार्ड मे जाकर डोर टू डोर कचरा संग्रहण की संभावनाएं तलाश करेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी यह अवलोकन करेगा कि वहां पर डोर टू कचरा संग्रहण हो रहा है या नहीं। और हो रहा है तो उसमें कैसे सुधार किया जा सकता है। साथ ही यदि यह व्यवस्था शुरू की जाती है तो किजने संसाधन चाहिए होंगे और कौन इसे संभालेगा, इस संबंध मे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, ताकि इस पर आगामी कार्ययोजना तैयार की जा सके।