राजस्थान के 13 जिलों के लिए भारी पड़ेगा दिसंबर महीने का यह दिन, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ गिरेगी बिजली, IMD Alert
IMD Weather Alert: राजस्थान में 26 दिसंबर से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो काफी मजबूत होगा और इसके असर से मावठ की संभावना जताई गई है। यह सर्दी के इस सीजन में पहली बार है जब दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक साथ सक्रिय हो रहे हैं।
राजस्थान में सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।
दरअसल 27 दिसंबर का दिन आम जनता के लिए भारी पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश के 13 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इसमें बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर और श्रीगंगानगर शामिल है।
जोधपुर में बूंदाबांदी
वहीं जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, जिससे सर्दी का असर कुछ कम हुआ। रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया, जिसके असर से जोधपुर और आसपास के इलाकों में छींटे गिरने लग गए। बूंदाबांदी से सड़कें भीगी। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसके कारण हल्के बादल छाए रहेंगे।
फिर आएगा पश्चिमी विक्षोभ
इसके बाद 26 दिसंबर से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जो काफी मजबूत होगा और इसके असर से मावठ की संभावना जताई गई है। यह सर्दी के इस सीजन में पहली बार है जब दो बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक साथ सक्रिय हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह वर्षा का प्रभाव समाप्त होने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी तेज हो जाएगी।
सूर्यनगरी में तापमान में वृद्धि
रविवार को जोधपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। इस वृद्धि के कारण कड़ी सर्दी से कुछ राहत मिली। सुबह कोहरा छाया रहा और बाद में हल्की धुंध रही, जिससे धूप फीकी रही।
बादलों की आवाजाही से सर्दी के असर में कमी देखने को मिली। इससे दोपहर में तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य के करीब था। दिनभर सर्दी से तुलनात्मक रूप से काफी राहत रही, लेकिन शाम होते-होते वातावरण में फिर से ठंड घुलने लग गई। रात को बूंदाबांदी हुई।